Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर शहर के अरावली की सुरमय पहाड़ियो के बीच स्थित दरगाह हजरत दीनाशाह बाबा चढावटा की ढ़ाणी का 79वां उर्स आयोजित किया गया. उर्स के तहत कव्वाली मुकाबले का आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर कव्वाल जुनैद सुल्तानी यूपी तथा सीमा सबा नागपुर महाराष्ट्र अपने कलाम पेश किए. देर रात तक चले कव्वाली मुकाबले में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया. दोनों कव्वालों ने अपने रसीले स्वरों के जरिए कौमी एकता एवं देशभक्ति का रस घोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कव्वाली मुकाबले की शुरुआत करते हुए कव्वाल जुनैद ने पालने वाला सबका तू रहमान है के साथ किया. उसके बाद उन्होने अल्लाह मेरे मोला लब पर सल्ले अल्लाह के तराने सारे आशिक सजाएं हुए है. नबी के कलाम पेश कर महफिल में समां बाधा. इसके बाद कव्वाला सीमा सबा ने मिलाद मनाते है हम धूमधाम से सहित कौमी एकता के कलाम पेश कर महफिल को ऊंचाईयां दी. उसके बाद जुनैद ने दमादम मस्त कलंदर, अली दा पहला नंबर कव्वाली की प्रस्तुति देकर मौजूद श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. 


यह भी पढ़े- टिकटों के लिए नेताओं की दिल्ली भागम-भाग! सता रहा डर- कहीं कट ना जाए मेरा टिकट


दोनों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक नात. ए कलाम पेश कर श्रोताओं को खूब रिझाया. मंच का संचालन शब्बीर अमन ने किया. कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि श्री सीमेन्ट लिमिटेड ब्यावर के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज अखौरी, प्रेंसीडेट वाणिज्य संजय मेहता, जॉयंट प्रेसीडेंट वाणिज्य अरविन्द खींचा, अम्बूजा सीमेंट राबड़ियावास के यूनिट हैड अंकुर अग्रवाल, श्री सीमेंट लिमिटेड रास यूनिट हैड सतीश माहेश्वरी, ब्यावर यूनिट हैड एससी गुप्ता, न्यूवोको निंबोल सीमेंट प्लांट यूनिट हैड लोकेश कुमार बाहेती, तनुश्री प्रा लि के अरविन्द सारड़ा, वाईस प्रेसीडेंट लॉजिस्टक श्री सीमेंट लि योगेश महेता, एवीपी विनयकुमार दुबे, नीरज शर्मा, मनमोहन शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग शिरकत की. 


कमेटी के सदस्य मौजूद सदस्यों ने अभिनंदन किया
जिनका संरक्षक नवाब चाचा, नौजवान कमेटी के अध्यक्ष लाल मोहम्मद प्रधान, मेला संयोजक पप्पू काठात कर्बला मार्ग, उपाध्यक्ष याकूब अली, महामंत्री देवकीनंद शर्मा, कोषाध्यक्ष चांद मोहम्मद, महामंत्री गुलजार राही, उपाध्यक्ष साबुद्दीन काठात, चांद प्रजापत, प्रेम काठात, सालम काठात, रज्जाक काठात, इब्राहीम काठात, नूरा भाई फतेहगढ़, हसमत काठात, दरगाह मुजावर अहमद शाह, रमजान शाह, बाबूशाह व कमेटी के सदस्य मौजूद सदस्यों ने अभिनंदन किया.