Ajmer news: सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए गए संभाग स्तरीय पर्यवेक्षक भंवर सिंह चारण 1 दिन से दौरे पर ब्यावर पहुंचे और उन्होंने नगर परिषद आयुक्त और अध्यक्ष के साथ ही अन्य अधिकारियों से बातचीत करते हुए सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए साथ ही कमियों को दूर कर जनता को राहत देने पर काम करने के निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने प्रत्येक नगर परिषद में 10000 पट्टे जारी करने का टारगेट रखा था लेकिन उस ब्यावर नगर परिषद अब तक केवल 3330 पट्टी ही जारी कर सकी है जबकि इसमें शीतलता कर दी गई है. इसके बावजूद भी जनता का रिस्पांस नहीं मिल पा रहा. इसमें जनता के साथ-साथ अधिकारियों और परिषद के नेताओं की भी कमी है जिन्हें जल्द दूर किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि आगामी 3 महीने का समय और बताया गया है 


जिससे कि जनता को राहत पहुंचाई जा सकती है 3 महीनों में इस पूरे टारगेट को पूर्ण किया जाना चाहिए जो भी कमियां रही है उन्हें दूर करने की आवश्यकता है इसके निर्देश भी दिए गए हैं. पर्यवेक्षक भंवर सिंह चारण ने इन पदों के माध्यम से आम जनता को राहत मिल सकती है, ऐसे में जनता भी इससे प्रशासन शहरों के संग अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, और अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही पार्षद भी इस में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद पुनीत सुपरस्टार ने MC Stan को बोला कीड़ा मकोड़ा-छपरी


उन्होंने कहा कि जागो ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत संपूर्ण से अधिक पूरे कर लिए हैं. लेकिन अजमेर में केवल किशनगढ़ ही ऐसा नगरपरिषद है जिसने अपने टारगेट को छुआ है बाकी सभी इससे काफी दूर है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.