Future of 195 countries will be known soon: अजमेर जिले के ब्यावर के सुप्रसिद्ध एस्ट्रोलोजर दिलीप नाहटा ने एक अनोखी लैब मशीन का अविष्कार किया है जो ज्योतिष के क्षेत्र में नया कीर्तिमान लिखेगी. उनका दावा है कि अविष्कार की गई लैब मशीन इतनी अद्भभुत है कि उससे 195 देशो की पूर्वानुमान की भविष्यवाणी की जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस संबंध में लैब मशीन का लोकार्पण महाशिवरात्री के मौके पर उनके नया बास स्थित कार्यालय पर किया गया. दिलीप नाहटा के माता पिता सुश्राविका कंचन देवी व चेतन मल जी नाहटा के हाथो मशीन का लोकार्पण किया गया.
कैसी दिखती है ये मशीन
नाहटा ने इस मौके पर बताया कि इस भविष्यवाणी करने वाली लैब का नाम ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के नाम से इसे प्रदर्शित किया गया है . ये भविष्यवाणी करने वाली लैब लगभग 48 इंच लंबी एवं 20 इंच चैड़ी एवं 20 इंच ऊंची है एवं इसका वजन 90 किलो के लगभग है एवं नाहटा द्वारा बनाई गई है.


 इस भविष्यवाणी की लैब में 11 प्रकार के पीतल के उपकरणों का एवं 116 प्रकार के तांबे के उपकरणों का एवं 554 प्रकार की छोटी एवं बड़ी मैग्नेटो का एवं जैन तीर्थंकरों के सिद्ध किए हुए 246 बड़ें जैन यंत्रों का और 1162 छोटे जैन यंत्रों का इस्तेमाल किया गया है. गौरतलब है कि नाहटा ने दस वर्ष पूर्व भी ज्योतिष क्षेत्र में नया अविष्कार कर एक मशीन का अविष्कार किया था जिसके परिणाम काफी सार्थक रहे थे.
ये रहें मौजूद
इस मौके पर पीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सभापति शशि बाला सोलंकी, चंद्रशेखर सोलंकी, पार्षद राजेंद्र सिंगारिया, अजय स्वामी, मनीष भंसाली, प्रकाश जैन, मनीष बुरड, गुरु बक्श सिंह खालसा, रिषी खालसा, दिनेश कावडिया, तिलोक चंद राका, जुगल मीणा, गजेंद्र गिरी, सिमा राका, नमिता नाहटा तथा पूजा नाहटा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.


Reporter: Dilip Chouhan