Ajmer News: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में छात्र पदाधिकारियों के साथ ही गर्ल्स स्टूडेंट्स के द्वारा हॉस्टल सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया. यूनिवर्सिटी सचिव के कार्यालय के गेट को बंद कर 1 घंटे तक धरना दिया गया. सूचना मिलते ही कुलपति मौके पर पहुंचे और समझाइश की गई. छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल की मरम्मत करने के साथ ही 3 महीने पहले हुए समझौते को लागू नहीं किया जाता है तो फिर आगामी दीक्षांत समारोह में एबीवीपी के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा ने बताया कि 3 महीने पहले एमडीएस यूनिवर्सिटी की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल की थी और ऐसे में यूनिवर्सिटी कुलपति और प्रशासन ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लेते हुए कार्रवाई की जाएगी और इसका बजट भी आवंटन कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 3 महीने बीत जाने के बाद भी बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल से जुड़ी मरम्मत का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है. 


साथ ही कोई भी काम धरातल पर शुरू नहीं हुआ है. गर्ल्स हॉस्टल में स्टूडेंट्स को काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार को गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं और छात्र नेताओं के साथ यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर सचिव के कार्यालय पर 1 घंटे धरना दिया गया. लेकिन सचिन के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद कुलपति धरना स्थल पर पहुंचे और उन्हें उनकी मांगे अवगत करवाई गई. अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर दीक्षांत समारोह से पहले उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो दीक्षांत समारोह में एबीवीपी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. और इस संबंध में राज्यपाल को समस्त जानकारी देते हुए यहां के हालातों की जानकारी भी दी जाएगी.