Ajmer News: अजमेर के नसीराबाद के पास श्रीनगर पुलिस थाना में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत जयपाल सिंह ने श्रीनगर निवासी एक व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार करने का डर बताते हुए रिश्वत की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित व्यक्ति ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से संपर्क करके विस्तृत जानकारियां दी. जिसके चलते एसीबी के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट पुलिसकर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया.


बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे श्रीनगर पुलिस थाना के बाहर स्थित एक होटल पर आम व्यक्तियों की तरह बैठ गए. पीड़ित व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह द्वारा मांगी गई रकम सौंपी तभी एसीबी ने दबोच लिया. हेड कांस्टेबल ने इस प्रकरण में पीड़ित व्यक्ति से दो हजार रूपए पूर्व में ले लिए थे और शेष पांच हजार रुपए जैसे ही पीड़ित व्यक्ति से लिए तभी एसीबी ने हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह को रंगे हाथ दबोच लिया. 


भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के एडिशनल एसपी अतुल साहू एवं उनकी टीम ने हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी. हेड कांस्टेबल के किशनगढ़ स्थित निवास पर भी छापेमारी की.


जिसमें कुछ नगदी बरामद होने की जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल श्रीनगर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल से एक सरकारी कार्यालय कक्ष में पूछताछ करते हुए बयान लिए जा रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ श्रीनगर पुलिस थाना में सन्नाटा पसरा हुआ है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan BJP: राजस्थान में बीजेपी की बड़ी तैयारी, 1 अगस्त को अभियान तहत करेंगे सचिवालय का घेराव