Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिला के कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांम्प्रदायिक सदभाव व सौहार्द से त्यौहार मनाये तथा प्रशासन व पुलिस के साथ आपसी समन्वय रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारो का आयोजन हुआ. जिला कलेक्टर तोमर बुधवार को बारावफात व गणेश विसर्जन के त्यौहार के मध्यनजर आयोजित की गई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में मौजूद सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. जिला कलेक्टर तोमर ने कहा कि सभी सदस्यगण युवाओं को सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी नही करने के लिए समझाइस करे. त्योंहारो का शान्तिपूर्ण आयोजन करवाना हम सभी की सामूहिक जिम्ममेदारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन व पुलिस बेहतर आयोजन के लिए हर संभव प्रयास करेगा. तोमर ने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें उन्हें सावधानी रखते हुए गहरे पानी में जाने से रोके. उन्होंने नगर परिषद को साफ सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. बैठक में उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी धर्मों व समुदाय के लोग आपसी भाईचारे से कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए पर्व मनाये. उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यगणों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जिससे कि भविष्य में भी प्रशासन व पुलिस से आपसी समन्वय बना रहे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सांम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों पर बारीकी से नजर रख सख्खत कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़े-  Rishi sunak success story: मेडिकल शॉप पर काम करने वाला साधारण सा लड़का इस तरह बना ब्रिटेन का प्रधानमंत्री


बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण त्यौहार मनाये जाने के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए एवं सदस्यों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त किया कि पूर्व की भांति इस बार भी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सहयोग मिलेगा. ब्यावर जिले में पूर्व में भी शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे से त्योहार मनाए गए हैं एवं इस बार भी प्रशासन व पुलिस की हर संभव सहयोग कर नवगठित जिला मिसाल कायम करेगा. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंग सिंह , ब्यावर उपखंड अधिकारी मृदुल सिंह, एडिशनल एसपी तथा हिमांशु जांगिड़ सहित प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यगण मौजूद रहे.