Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेले का शुभारंभ शनिवार 02 नवंबर से हो गया है. पशुपालन विभाग द्वारा श्री पुष्कर पशु मेला 2024 हेतु कार्यालय की स्थापना कर मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा. 04 नवंबर को पशु चौकियों की स्थापना कर पशु आवक दर्ज करने काम शुरू कर दिया जाएगा. बीते 10 सालों में पहली बार सन 2023 में पशु आवक के रिकॉर्ड टूटे थे. इस बार भी पशुओं की भारी आवक के अनुमान लगाए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: भाई दूज पर मिठाई के डब्बे में चाकू लेकर पहुंचा बहन के घर, वार कर...



वहीं इस बीच लंबे समय बाद पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने के आसार हैं. जिससे पुष्कर के पर्यटन व्यवसाय को संभल मिल सकता है. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि आज 2 नवंबर से पशु मेला कार्यालय की स्थापना कर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है. अब 4 नवंबर को पुष्कर के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर पशु चौकियों की स्थापना कर दी जाएगी. जहां पशुओं की आवक और जावक दर्ज की जाती है. 


 



9 नवंबर को विधिवत झंडारोहण के साथ पुष्कर पशु मेले का आगाज किया जाएगा. इसी के साथ ही लाल और सफेद चिट्ठी कटने का कार्य शुरू हो जाएगा. लाल चिट्‌ठी के जरिये पशुओं का रजिस्ट्रेशन कर पशु के बारे में जानकारी दर्ज की जाती है, तो वहीं सफेद चिट्‌ठी सेल डीड कहलाती है. इसमें पशु के क्रय व विक्रय करने वाले पशु पालकों के हस्ताक्षर होते हैं. पशु की नस्ल भी इसमें लिखी होती है. 10 नवंबर को रवन्ना चिट्ठी काटना शुरू होगी. जिसमें पुष्कर पशु मेले में बेचे जाने वाले पशुओं का विवरण होता है. 


 



रवन्ना को दिखा कर ही खरीदार पशु को मेला क्षेत्र से बाहर ले जा सकते है. 12 नवंबर को विकास प्रदर्शनी एवं गीर प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. जिसमें विभिन्न उन्नत किस्म के दुधारू गोवंश प्रदर्शित किए जाएंगे. इसके साथ ही 12 से 14 नवंबर तक विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाएंगे. 15 नवंबर को पशुपालकों के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा. 


 



17 नवंबर को पुष्कर पशु मेले का समापन कर दिया जाएगा. लगातार पुष्कर मेले में ऊंट प्रजाति की कम आवक को देखते हुए पहली बार ऊंट रैली निकाली जाएगी. जिसमें सजे-धजे ऊंट शामिल होंगे. रैली पुराने मेला मैदान से शुरू होकर नए मेला मैदान तक करीब 1 किलोमीटर तक निकलेगी. 2023 में पशु बिक्री का रिकॉर्ड टूटा था. इस बार भी भारी पशु आवक उम्मीद पुष्कर पशुपालन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सन 2023 में  8087 पशुओं की आवक मेले में दर्ज की गई. 


 



इनमें ऊंट वंश की संख्या 3639, अश्व वंश 4152, गोवंश 102, भैंस वंश 32 की आवक रही. जिनसे कुल 88 लाख 10 हजार 650 ऊंट और अश्व पालकों में 7 करोड़ 39 लाख दो हजार 260 का क्रय-विक्रय हुआ है. सभी मिलाकर 8 करोड़ 27 लाख 12 हजार 910 रुपए का व्यापार हुआ था. जिससे विभाग को 10,618 रुपए का रवन्ना प्राप्त हुआ है. जो विभाग के बीते 10 सालों के आंकड़ों में सर्वाधिक था. इस बार भी पशुओं की भारी आवक के अनुमान लगाए जा रहे हैं.


 



सन 2023 में हुई पर्यटकों की कम आवक, 2024 से है पर्यटन व्यवसायों को उम्मीद


पुष्कर के विभिन्न होटल व्यावसायियों और एसोसिएशन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सन 2016 में 4 लाख 50 हजार भारतीय पर्यटक और 11 हजार 750 विदेशी पर्यटक पुष्कर मेले में आए. जो सन 2023 में पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सन 2023 में 3 लाख भारतीय पर्यटक और 3 हजार विदेशी पर्यटक पुष्कर मेले में आए. ऐसे में पुष्कर के पर्यटन व्यावसायियों को इस वर्ष के मेले से पर्यटन व्यवसाय को संभल मिलने की उम्मीद है.



अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में इस देश में अपनी ख्याति के लिए मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा और बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर अपनी प्रस्तुतियां देंगे. मेले में वभिन्न संस्कृत कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का आयोजन 9 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित होगा. कैलाश पुष्कर मेले में तीसरी बार प्रस्तुति देने पहुंच रहे हैं. इन कार्यक्रमों के अलावा मेले में पहली बार ब्रह्मा मंदिर एंट्री प्लाजा के एंफीथिएटर में क्लासिकल म्यूजिक एंड फ्यूजन भजन के साथ ध्रुपद गायकी का आयोजन किया जाएगा.