Ajmer: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह शरीफ में कश्मीर की रहने वाली महिला ज़ायरीन ने बताया कि वह दरगाह ज़ियारत करने के लिए आई थी. उसने अपनी और अपने परिवार की चप्पल को एक तरफ रख दी थीं, लेकिन जब वापिस आई तो वहां पर चप्पल नहीं थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरगाह कमेटी के कर्मचारियों से पता किया तो उन्होंने मना कर दिया कि उन्हें नही पता. जसके बाद उसने यहां रखी प्लास्टिक की बाल्टी दे तो खी उसमें बहुत सारी चप्पल जूते थे, वह उसी में परिवार की चप्पल-जूते देख रही थी, कि अचानक एक दरगाह कमेटी का कर्मचारी आया और उसके और उसके पति को झाड़ू से मारने लगा. महिला ने कहा "मेरे हाथों पर और चहरे पर चोट लगी, जिसके बाद मैंने अपने बचाव में उसको थप्पड़ मारा. ये देखकर यहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया."


जायरीनो का कहना है कि गरीब नवाज के दरबार में ऐसे होगा तो लोगों मे क्या संदेश जाएगा. दरगाह कमेटी के कर्मचारी का कहना है कि बाल्टी में से पूरा कचरा निकाल कर दरगाह में फैला दिया. जब उसने मना किया तो आरोप लगाने लगे और मारने लगे. उसने अपने बचाव में अपने साथियों को बुलाया तो महिला को और गुस्सा आ गया. झूटी कहानी सुना कर उसके साथ मारपीट की और बदनाम किया. यहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और उस महिला को समझा कर भेज दिया.