Ajmer News: राजस्थान के बड़े अस्पतालों में होने वाली स्पाइन सर्जरी जैसा महंगा उपचार ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में चिरंजीवी योजना के तहत एकदम नि:शुल्क किया गया है.अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई सर्जरी के बाद विगत 6 माह से कमर दर्द से परेशान रोगी को रोग से निजात मिल गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही रोगी पर खर्च होने वाले लाखों रुपए की बचत भी हुई है. राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.अनूप तिवारी ने बताया कि फतेहगढ़ सल्ला निवासी 52 वर्षीय संपती पत्नी इकबाल अचानक गिर गई थी.


 एमआईआर सहित बेहोशी की जांचे करवाई गई


 हादसे में महिला की रीढ़ की हड्डी में एलवन वर्टीवल में फ्रेक्चर हो गया. हादसे के बाद महिला के परिजन उसे अजमेर,जयपुर तथा भीलवाड़ा के बड़े अस्पताल में लेकर गए जहां पर उक्त आपरेशन पर लाखों रुपए का खर्चा बताया गया. डॉ.तिवारी ने बताया कि विगत दिनों रोगी के परिजन उसे लेकर अस्पताल आए. जहां पर रोगी को अस्पताल में भर्ती कर एमआईआर सहित बेहोशी की जांचे करवाई गई.


 रीढ़ की हड्डी में इंपप्लांट लगाए गए


सभी जांचों में रोगी के फिट पाये जाने के बाद मंगलवार को आर्थोपेडिक विभाग के डॉ.अरविंद अग्रवाल,डॉ.महेन्द्र बेनीवाल तथा डॉ.अनूप तिवारी की टीम ने रोगी का चिरंजीवी योजना में सफल सर्जरी करते हुए रीढ़ की हड्डी में इंपप्लांट लगाए गए.


सर्जरी के बाद रोगी की तबीयत में सुधार है. उक्त सर्जरी में अस्पताल पीएम्ओ डॉ.एसएस चौहान तथा एनेस्थियां डॉ.अमृत माली तथा डॉ.संजना बागोटिया का विशेष सहयोग रहा.आगामी एक-दो दिनों में रोगी को बैठाने के साथ-साथ चलने-फिरने का अभ्यास करवाया जाएगा.


Reporter- Dilip Chouhan


ये भी पढ़ें- Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर ये मैसेज भेजकर आप भी जीत सकते हैं लोगों का दिल,सब कहेंगे जय हिंद..