Masuda, Ajmer news: अजमेर जिले के बिजयनगर में अज्ञात चोरो ने इंडस्ट्रीयल एरिया के समीप गागन सिंधी की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने  दुकान के पिछे से घुसकर करीबन 13 से 14 लाख रुपये रोकड़ी और लगभग 300 ग्राम चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए. चोरी की खबर मिलते ही बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इंडस्ट्रीयल एरिया के समीप गागन सिंधी की दुकान को  बीती देर रात को अज्ञात चोरों ने  दुकान के पीछे से घुसकर उसमें रखे 13 से 14 लाख रुपए के नकद और लगभग 300 ग्राम चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए. चोरी की अगली सुबह जब दुकान मालिक ने सुबह किराने की दुकान पर आकर गल्ले को खुला देखा तो उनके होश उड़ गए. जब गल्ले को चैक किया तो पता चला की बीती रात को  गल्ले में रखे लगभग 13 से 14 रुपए अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए हालांकि चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर के जरिए नगदी निकालते हुए पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.


 



दुकान मालिक गगन दास लालवानी ने बताया विगत रात्रि को 1 से 1.30 बजे के बीच में चोरी हुई है. दुकान मालिक ने बताया कि सीसीटीवी के अनुसार लगभग 1 बजकर 13 मिनट पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया और गल्ले में रखे लगभग 13 से 14 लाख रुपए व 300 ग्राम चांदी लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए.


वही दुकानदार की सूचना पर बिजयनगर पुलिस मौके पर पंहुची ओर मौका मुआयना किया साथ ही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला दुकान मालिक ने बिजयनगर पुलिस में लिखित में दी सूचना.


चोरी की घटना को ऐसे दिया अंजाम


रीको इंडस्ट्री एरिया के समीप स्थित हरिओम किराने की दुकान पर अज्ञात चोरों ने पीछे की तरफ से गेट के पर लगे ताले को काटकर पिछे लगी लगेज लिफ्ट में से ऊपर चढ़कर पट्टी को हटाकर नीचे दुकान में प्रवेश कर और गल्ले में रखे नगदी व चांदी को लेकर फरार हो गए हालांकि संपूर्ण घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.  वहीं आए दिन इलाके में हो रही लगातार चोरी और बाइक चोरी की घटना के बढ़ने के चलते आमजन में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए अशोक गहलोत ने बनाया ये मास्टर प्लान