Ajmer latest News: राजस्थान के अजमेर में नसीराबाद के राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के मुख्य अतिथि एवं विधायक रामस्वरूप लांबा के विशेष आतिथ्य में समारोह पूर्वक आरंभ हुआ. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शिक्षक के खचाखच भरे पंडाल को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में गुरु वही है, जो अपने शिष्य को गुरु बना सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ब्यावर में खाद्य सामग्री की कंज्यूमर केयर टीम ने की जांच



वर्तमान समय में शिष्यों को शैक्षणिक ज्ञान के अतिरिक्त ज्ञान देना आवश्यक है. ताकि जीवन के मार्ग पर अग्रसर होते हुए घर परिवार शहर और देश को गौरान्वित कर सके. देवनानी ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि कुछ व्यक्ति लोकतंत्र और संविधान को खतरा बताते हैं, लेकिन भारत देश के लोकतंत्र और संविधान को कोई खतरा नहीं है. बच्चों को शैक्षणिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा देना भी आवश्यक है. जिससे बच्चे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सके. 


 



शिक्षकों की की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि शिक्षक जीवन भर गुरु ही कहलाता है. उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन किया जाए, ताकि शिक्षकों का जितना सम्मान समझा जाता है. वह छवि कायम रहे. समारोह में विधायक रामस्वरूप लांबा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से आग्रह किया कि नसीराबाद रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन पुलिया का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए.


 



साथ ही नसीराबाद शहर का इकलौता पेट्रोल पंप बंद हो जाने के कारण वाहन चालकों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए पेट्रोल पंप पुन: आरंभ कराया जाए. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के इस सम्मेलन में अजमेर जिले की विभिन्न स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे. शिक्षाविद महावीर प्रसाद वर्मा, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, कार्यक्रम संयोजक हगामीलाल मेघवंशी ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया. 


 



इस मौके पर पंजीयन, बौद्धिक उद्बोधन, उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा, मुख्य वक्ता नारायणलाल गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि विधायक रामस्वरूप लांबा, विशिष्ट अतिथि चंद्रप्रकाश साबुन व्यवसायी गोविंद नारायण जिंदल एवं प्रदेश संगठन मंत्री राजस्थान राज्य सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी महासंघ महावीर प्रसाद वर्मा मौजूद रहे. समापन समारोह 26 अक्टूबर को होगा.