Ajmer: वीकेंड कर्फ्यू पर पुलिस रही तैनात, लोगों को जागरूक करने के साथ दी गई चेतावनी
कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने संडे कर्फ्यू का ऐलान किया है, जिसके बाद अजमेर में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहे और राज्य सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू और कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की गई.
Ajmer: प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने संडे कर्फ्यू का ऐलान किया है, जिसके बाद अजमेर में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहे और राज्य सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू और कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की गई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने 4 दिन का किया अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
इसे लेकर पुलिस द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर आवाजाही को चेक किया जा रहा है. अजमेर के पड़ाव बाजार में असमंजस के चलते कई दुकानदारों द्वारा दुकान खोलने का प्रयास किया गया, जिन्हें पुलिस द्वारा समझाइश कर वापस रवाना किया गया. साथ ही इस दौरान गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी तरह से किशनगंज थाना पुलिस भी माकड़वाली चौराहे पर नाकेबंदी कर सभी से समझाइश कर रही है और चालान भी काटे जा रहे हैं.
वहीं पुलिस द्वारा विभिन्न मार्गों और बाजारों में गस्त करते हुए आम जनता को समझाइश कर गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए जा रहे हैं. ऐसा नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जिला पुलिस की ओर से दी गई है.