Ajmer: पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मंत्री भजन लाल जाटव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी घोषणा लगभग पूरी की गई है. वर्ष 2022-23 के दौरान बजट घोषणा की गई उनकी क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली गई.
Ajmer: राजस्थान के पीडब्ल्यूडी मंत्री एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में संभाग स्तरीय बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. बैठक के दौरान सड़कों की गुणवत्ता के साथ ही बजट घोषणाओं के दौरान स्वीकृति पर चर्चा की. इस मौके पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों के विकास कार्यों और बजट घोषणाओं को लेकर भी जानकारी ली गई और कितने काम पेंडिंग है और कितने रनिंग में हैं इसे लेकर भी जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए गए.
मंत्री भजन लाल जाटव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी घोषणा लगभग पूरी की गई है. वर्ष 2022-23 के दौरान बजट घोषणा की गई उनकी क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली गई. कई स्थानों पर सड़क खराब होने की जानकारी मिली है. उन्हें भी जल्द सही करवाया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मंत्री जाटव का कहना है कि केंद्र सरकार उन्हें विभिन्न विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं दे रही है और कई योजनाओं का पैसा बकाया है. जिसके कारण कार्य में रफ्तार धीमी है.
उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़कों को लेकर अब तक कोई पेमेंट नहीं किया गया है. जिसके कारण आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके अलावा ईस्टर्न कैनाल योजना को भी केंद्र सरकार ने रोक रखा है और जीएसटी के साथ ही सर्व शिक्षा अभियान और अन्य योजनाओं का पैसा भी समय बाद रूप से नहीं मिल रहा. इन सभी कारणों से कार्यों में देरी हो रही है. ऐसे में इस मामले को लेकर भी आम जनता को जानकारी होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों और फर्म द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
अब तक डेढ़ सौ से 200 एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है और उन पर लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई जारी है. समय में धूप से सड़कों का निर्माण हो और उनकी गुणवत्ता बनी रहे इस पर विशेष ध्यान राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है. ऐसे में सभी अधिकारियों को भी इस पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है जिससे कि उन पर कोई कार्रवाई ना हो
Reporter-Ashok Singh Bhati
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल