Ajmer News: अजमेर शरीफ दरगाह या फिर प्राचीन शिव मंदिर? हिंदू पक्ष के दावे को लेकर आज अदालत में बड़ी सुनवाई...
Ajmer Sharif Dargah Case: अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू शिव मंदिर होने के दावे के मामले में आज स्थानीय अदालत में सुनवाई होगी! अदालत के फैसले का सभी को इंतजार है.
Ajmer Dargah: अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू शिव मंदिर होने के दावे के मामले में आज स्थानीय अदालत में सुनवाई होगी. यह मामला राजस्थान के अजमेर में स्थित प्रसिद्ध दरगाह में एक हिंदू शिव मंदिर के होने के दावे से जुड़ा हुआ है. अदालत में आज इस मामले की सुनवाई होगी और इसके परिणाम का सभी को इंतजार है.
ये भी पढ़ें- Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा है कि अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने के मामले में कल होने वाली कोर्ट सुनवाई में वे अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने बताया कि दरगाह कमेटी, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय और पुरातत्व विभाग द्वारा पेश किए गए जवाबों का तथ्यों के आधार पर जवाब दिया जाएगा. साथ ही, कोर्ट से दरगाह का सर्वेक्षण करवाने का अनुरोध भी किया जाएगा.
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि अजमेर दरगाह पर वर्शिप एक्ट लागू नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अगर प्रतिवादी कोर्ट में 1991 के वर्शिप एक्ट का हवाला देते हैं तो वह कानून के आधार पर कोर्ट को समझाएंगे. उन्होंने बताया कि दरगाह में मंदिर होने के दावे को लेकर वह पहले ही कोर्ट में अहम दस्तावेज पेश कर चुके हैं और वह न्यायालय से कल होने वाली सुनवाई में सर्वे की मांग रखेंगे. साथ ही, उन्होंने कहा कि अदालत अगर हम लोगों से सबूत मांगती है तो हम सबूत देंगे.
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा एक महत्वपूर्ण मामला बन गया है. 27 नवंबर को इस संबंध में एक याचिका दायर की गई थी, जिसे अजमेर सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की थी. इस मामले में कोर्ट ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी और एएसआई को नोटिस भेजा है. यह मामला अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के भीतर एक मंदिर के अस्तित्व के दावे से जुड़ा हुआ है.
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा किया गया है, जिस पर हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद छिड़ गया है. हिन्दू पक्ष का मानना है कि दरगाह में सर्वे कानून की निगरानी में होना चाहिए, जबकि मुस्लिम पक्ष इसके खिलाफ है. हिन्दू पक्ष का कहना है कि अगर अदालत फैसला देती है तो सर्वे होना चाहिए और इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि अजमेर की दरगाह से हिन्दुओं की आस्था भी है और हर साल यहां पर पीएम मोदी चादर भेंट करते हैं. मुसलमानों से ज्यादा यहां पर हिन्दू आते हैं. लेकिन, इस तरह से अगर सर्वे होने लगेगा तो कल यह दिल्ली की जामा मस्जिद में सर्वे की मांग करेंगे और यह हिन्दू और मुसलमानों के आपसी भाईचारे को कमजोर करेगा.
<iframe frameborder="0" height="444" scrolling="no" src="https://zeenews.india.com/hindi/web-stories/india/rajasthan/marwari-horse-raj-himani-breed-powerfull-know-price-hight-semen/2531728" width="333"></iframe>
देखें राजस्थान की लाइव अपडेट- Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज पहुंचेंगे नीमराणा, ASI सुरेन्द्र सिंह के घर पर बैठक में होंगे शामिल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!