Ajmer News: संकट मोचन महादेव मंदिर के दावे के बीच अजमेर दरगाह शरीफ में पीएम मोदी की चादर पेशी पर सभी की निगाहें, विशेष होगा उर्स का आयोजन
Rajasthan News: हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने हाल ही में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि अजमेर की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर स्थित है. यह याचिका कोर्ट में दाखिल की गई है और इसमें विष्णु गुप्ता ने अपने दावे के समर्थन में कई तर्क प्रस्तुत किए हैं.
Rajasthan News: अजमेर की गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 813वां उर्स शुरू हो गया है. इस अवसर पर, 4 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की चादर अजमेर शरीफ दरगाह में मजार पर चढ़ाई जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को चादर सौपी है जो दिल्ली से चादर चढ़ाने के लिए अजमेर आएंगे. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री द्वारा दरगाह की वेब पोर्टल और गरीब नवाज ऐप की लॉन्चिंग भी की जाएगी. यह आयोजन संकट मोचन महादेव मंदिर के दावे के विवाद के बीच हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान चादर भिजवाते हैं. इस साल यह 11वीं बार होगा जब पीएम मोदी की चादर चढ़ाई जाएगी. पिछले साल, मोदी ने भगवा रंग की चादर भिजवाई थी, जिसे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने चढ़ाया था. इससे पहले, मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चादर पेश करने के लिए आते थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर अजमेर शरीफ दरगाह की मजार पर एक विवादित समय में चढ़ाई जाएगी, जब हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. यह याचिका एक विवाद को जन्म देती है, जिसमें दरगाह की पवित्रता और महत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं. चादर चढ़ाने की रस्म 4 जनवरी को होगी, जबकि याचिका पर अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी.
विवाद के बीच अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर पेश किए जाने को लेकर कई हिंदू संगठनों ने उनसे आग्रह किया था कि इस बार उर्स में चादर न भेजी जाए. हालांकि, अजमेर जिला प्रशासन के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि 4 जनवरी को पीएम मोदी की चादर पेश की जाएगी, जिससे इस मामले में सभी संशय दूर हो गए हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!