Ajmer News: इनकम टैक्स का नोटिस मिला फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ो के लेनदेन किए युवक ने बिजयनगर थाने में मामला दर्ज करवाया. बिजयनगर (अजमेर ) बिजयनगर थाने में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की लेनदेन करने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ.परिवादी राताकोट और निवासी हाल निवासी बिजयनगर एक युवकने थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया कि आरोपित मेरा परिचित राताकोट निवासी हाल निवासी बिजयनगर द्वारा 4 वर्ष पूर्व मुझसे मिला और कहा की आजकल मैं बैंक से लोन स्वीकृत कराने का काम करता हूं उस समय मुझे रुपए की सख्त जरूरत थी क्योंकि मैं उस समय बेरोजगार था इसके चलते मैंने उसके कहे अनुसार अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड और मेरी फोटो व अन्य जरूरी दस्तावेज आरोपित को दिए


करीब चार-पांच दिन पूर्व मुझे जरिए डाक आयकर विभाग का नोटिस प्राप्त हुआ जिसको देखते ही मेरे होश उड गए मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई मेरे साथ आरोपीत ने विश्वासघात किया और मेरे दस्तावेज का गलत उपयोग करके मेरे नाम का फर्जी बैंक अकाउंट मुंबई में खुलवा कर फर्जी कंपनी बनाकर मेरे खाते में करोड़ों रुपए का लेनदेन किया साथ ही आयकर की चोरी होने की जानकारी मुझे जरिए नोटिस मिली ,


वही परिवादी ने बताया कि मैं एक साधारण परिवार का रहने वाला हूं साथ ही वर्तमान में में नगरपालिका बिजयनगर में नौकरी कर रहा हूं उपरोक्त लेनदेन से मेरा कोई लेना देना नहीं है आरोपी द्वारा मेरे साथ छल करके धोखाधड़ी कर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का लेनदेन किया है और मेरे साथ धोखाधड़ी की है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan : ढाबे पर खाने के 900 रुपए मांगे तो सिर पर तानी पिस्तौल, कहा- कारतूस यहीं गाड़ दूंगा


बिजयनगर में पूर्व में भी कई ऐसे मामले देखने को मिले थे बिजयनगर के कई युवक मुंबई में ऐसे कार्य करते हैं आए दिन बिजयनगर में मुंबई की पुलिस व ईडी के अधिकारी जांच के लिए आते रहते हैं. वही बिजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू कर दी.