विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन, आमजन को मानसिक रोग को लेकर किया गया जागरूक
World Mental Health Day: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज अजमेर मनोचिकित्सा विभाग की ओर से आमजन में मानसिक रोग और उसके निवारण को लेकर जन जागरण हो सके इसको लेकर मनोचिकित्सक विभाग और नशा मुक्ति केंद्र की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
World Mental Health Day: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज अजमेर मनोचिकित्सा विभाग की ओर से आमजन में मानसिक रोग और उसके निवारण को लेकर जन जागरण हो सके इसको लेकर मनोचिकित्सक विभाग और नशा मुक्ति केंद्र की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. यह सप्ताह 4 अक्टूबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलाया गया.
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और इसी के तहत आज इसे लेकर रैली निकाली गई. यह रैली अजमेर की जेएलएन अस्पताल मानसिक रोग विभाग से सीएमएचओ ऑफिस तक निकाली गई, जहां नर्सिंग स्टूडेंट और मानसिक रोग विभाग के स्टाफ द्वारा हाथों में तख्तियां, बैनर, पोस्टर लेकर जनता को जागरूक किया गया.
यह भी पढ़ें - BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने CM गहलोत को दी 'सुलेमान' की संज्ञा, दिया यह बड़ा बयान
मानसिक रोग विभाग के आचार्य डॉक्टर पार्थ सिंह ने बताया कि मानसिक रोग देश-दुनिया में लगातार पनप रहा है, जिसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इन सभी समस्याओं और बीमारियों को लेकर आम जनता को जागरूक किया जाना चाहिए और इसके प्रति आमजन को तमाम जानकारियां साझा की जा रही है, जिससे कि वह इस बीमारी को समझते हुए इसे गंभीरता से लें और अपने आपको स्वस्थ रख सकें.
Reporter: Ashok Bhati
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल
नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस