Alwar Bus Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल, इलाज एक लिए अलवर रेफर
Alwar Bus Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल बड़ोदामेव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें उपचार दिया गया. कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को अलवर के हायर सेंटर रेफर किया गया है.
Alway Bus Accident: अलवर के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक कोच बस पलटने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. जिनमें तीन गंभीर घायलों को अलवर रैफर किया गया है. जानकारी के अनुसार इंदौर मध्य प्रदेश के द्वारकापुरी निवासी राकेश कश्यप और उनकी 26 वर्षीय पुत्री नूतन सहित भारत सोलंकी आपको अलवर के सामान्य चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है.
इंदौर निवासी पवन परिहार का कहना है कि वह अपने साथी भारत सोलंकी के साथ कोच बस में दिल्ली जा रहे थे. जो की स्कूल बस खरीदने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शीतल के समीप अचानक बस पलट गई. जिससे सभी लोग घायल हो गए.
वहीं मुख्य कारण एक्सप्रेस पर हो रहा निर्माण कार्य बताया जा रहा है .जिसके चलते बस का पहिया लहर गया और बस साइड में डिवाइडर से जा भिड़ी. वहीं घटना में अन्य घायलों को बड़ौदा मेंव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जानकारी में यह भी सामने आया है कि इनमें से कुछ यात्री महाकालेश्वर दर्शन को जा रहे थे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!