Nasirabad:अजमेर जिले में नसीराबाद के पीसांगन उपखंड क्षेत्र के नाड व भड़सूरी में अज्ञात चोरो ने  थ्री फेस 16 केवीए के 3 ट्रांसफार्मरो में से ऑयल चोरी करते हुए  ट्रांसफार्मरो में से कॉयलो को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे ट्रांसफार्मर्स सिर्फ कबाड़ बनकर रह गए, जिसके चलते डिस्कॉम को बेवजह 2 लाख रुपये का फटका लगा. चोरो की करतूत का पता सवेरे किसानों के कुंओ पर जाने पर लगा. जिसपर किसानों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.  सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फीडर इंचार्ज सरफराज ने मौका मुआयना कर वारदात की जानकारी सहायक अभियंता पीसांगन ए सी बैरवा को दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 फीडर इंचार्ज सरफराज के मुताबिक मेवाड़िया बिजली घर से आने वाले नाड,भड़सूरी फीडर अंतर्गत नाड में भड़सूरी रोड़ पर कमल गुर्जर के कुएं पर व भड़सूरी में मदनलाल फ़ानन व सुखदेव के कुएं पर लगे 16 केवीए के 3 थ्री फेस ट्रांसफार्मरों में से अज्ञात चोरों ने तीन ट्रांसफार्मरों में से ऑयल चोरी किया. सात ही तीनों ट्रांसफार्मर में लगी कॉयलो को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके चलते तीनों ट्रांसफार्मर पूरी तर कबाड़ में तब्दील हो गया. 


आगे फीडर इंचार्ज सरफराज ने बताया कि सुबह चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों के 11 हजार केवीए की बिजली आपूर्ति लाइन से ट्रांसफार्मरों की सप्लाई लाइन के तारों को काटकर ट्रांसफार्मरों में कॉयल आदि में तोड़फोड़ कर ऑयल चुराते हुए ट्रांसफार्मरों को कबाड़ में तब्दील कर दिया गया है. कबाड़ हुए ट्रांसफार्मरों के स्थान पर अब नये ट्रांसफार्मर लगाने होंगे. फीडर इंचार्ज सरफराज ने बताया कि उनके जरिए मौका मुआयना कर नुकसान से सहायक अभियंता ए सी बैरवा को अवगत करवाया गया है.


पीसांगन उपखंड क्षेत्र के नुरियावास में मुन्नी महाराज की बैरी के पीछे बुधवाड़ा की ओर जाने वाली ग्रेवल सड़क किनारे नुरियावास व बुधवाड़ा सरहद पर स्थित चरागाह को अज्ञात ट्रांसफार्मर चोरो ने अपना ठिकाना बना रखा है. जहां पर अज्ञात ट्रांसफार्मर चोर वारदात के बाद चरागाह को महफूज जगह मान वारदात को अंजाम देकर चुराये गए. थ्री फेस व सिंगल फेस ट्रांसफार्मर को यहां लाकर उस मे से ऑयल व कॉइल चुरा कर कबाड़ को यहां पटक कर चले जाते है.


यहां वर्तमान में करीब एक किलोमीटर के दायरे में 3 दर्जन से अधिक कबाड़ ट्रांसफार्मर यहां वहां बिखरे पड़े हुए हैं. बुधवाड़ा सरपंच जगदीश गुर्जर के मुताबिक नुरियावास में मुनि महाराज की बेरी के पीछे बुधवाड़ा की ओर जाने वाली ग्रेवल सड़क के दोनों और सुनसान जंगल में आये दिन ट्रांसफार्मर चोर आसपास के क्षेत्र से ट्रांसफार्मर चोरी कर विभिन्न वाहनों से यहां लेकर आते हैं. जहां पर अज्ञात चोर चुराये गए ट्रांसफॉर्मर में से ऑयल व कॉयल चुराने के बाद कबाड़ में तब्दील ट्रांसफार्मर को यहां फेंक कर चले जाते हैं. सरपंच जगदीश गुर्जर ने बताया कि यहां करीब 1 किलोमीटर के दायरे में थ्री फेस व सिंगल फेस के कम से कम 3 दर्जन से अधिक कबाड़ में तब्दील ट्रांसफार्मर यहां वहां बिखरे पड़े हैं.


ये भी पढ़ें..


दिवाली से पहले गहलोत सरकार का संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा


धनतेरस पर 27 साल बाद अनोखा संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और कुबेर और धंवन्तरी देव की पूजा विधि