युवक की मौत से लोगों में आक्रोश, गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर कीचड़ और पत्थर फेंके
22 वर्षीय एक युवक की दिलदहला देने वाले अंदाज में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिसका सदर पुलिस थाना ने नामजद मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस प्रकरण में नामजद चौथे आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर लोगों में आक्रोश है.
Nasirabad: देराठूं गांव में 22 वर्षीय एक युवक की दिलदहला देने वाले अंदाज में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिसका सदर पुलिस थाना ने नामजद मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस प्रकरण में नामजद चौथे आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर मृतक के परिजनों ग्रामवासियों और समाज के लोगों में ही नहीं बल्कि 36 कौम में आक्रोश की चिंगारी लपटों में तब्दील होने लगी है.
शादी का कार्ड देकर लौट रहे मामा-भांजे को NH-21 पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
रविवार को अजमेर जिला सहित अन्य क्षेत्रों से रावत समाज के सैकड़ों लोग नसीराबाद की लोरी रोड स्थित एलआईसी मैदान में एकत्रित हुए. रावत समाज सहित अन्य समाज के गणमान्य व्यक्ति और आमजन ने भी शामिल होकर आक्रोशित भीड़ के ग्राफ को बढ़ाया. इस मौके पर रावत समाज सहित अन्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि देने और उसके परिजन में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
5G Mobile Services: आपके स्मार्टफोन में 5G चलेगा या नहीं,कंफ्यूज हैं तो ये जानें
नसीराबाद के लोरी रोड स्थित एलआईसी मैदान में विशाल सभा करने के बाद पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदर पुलिस थाना पहुंचे. जहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा पुलिस उपाधीक्षक पूनम भरगड सिटी पुलिस थानाधिकारी कल्पना सिंह राठौड़ के नेतृत्व में माकूल सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. माकूल सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद आक्रोशित भीड़ ने दरवाजा लांघ कर सदर पुलिस थाना में घुसने का भरसक प्रयास किया. लेकिन मुख्य द्वार पर पुलिस की माकूल व्यवस्था और आक्रोशित सैलाब का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं की समझाइश पर सदर पुलिस थाना के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर ही धरना डाल कर बैठ गए. इसी दौरान कुछ आक्रोशित आंदोलनकारियों ने पुलिस पर कीचड़ भी फेंका और एक पत्थर भी फेंका गया. जिस पर जनप्रतिनिधियों और लोगों ने समझाइश करते हुए तुरंत शांत कर लिया.
5G In India: जियो, एयरटेल और BSNL ने 5G सर्विस लॉन्च करने का किया ऐलान, ये हैं ऑफर्स
आक्रोशित भीड़ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को मांग पत्र सौंपा. जिसमें नामजद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने और मुआवजा देने की मांग की गई. शिष्टमंडल में पीसीसी सचिव पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, रावत समाज के प्रदेशाध्यक्ष शैतान सिंह रावत, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह रावत, पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, पूर्व उपजिला प्रमुख ताराचंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह आदि मौजूद रहे.
उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने शिष्टमंडल को शांतिपूर्वक समझाइश करते हुए बताया की मांग पत्र पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी. लेकिन प्रत्येक कार्यवाही के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है. इसलिए 3 दिन का समय दिया जाए. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद प्रतिनिधिमंडल ने इस आंदोलन को 3 दिन के लिए स्थगित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर की रात को देराठूं गांव निवासी 22 वर्षीय पिंटू रावत को एक घर में बेरहमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और कुछ दूरी पर सड़क किनारे पटक दिया. इस युवक की पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर लकड़ी सरियों से पीट-पीटकर और इलेक्ट्रिक प्रेस को गर्म करके उसके शरीर पर जगह-जगह दागा गया.
Reporter- Ashok Bhati