Beawar News: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार घर से गया था बाहर, वापस लौटे तो फंदे पर लटका मिला
ब्यावर के अमरी का बाडिया में बुधवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर बिजली के तार से फांसी का फंदा बनाकर उसक पर झूल गया. जिसके कारण युवक की मौत हो गई. घटना के समय युवक घर पर अकेला ही था. परिजन कामकाज के लिए बाहर गए हुए थे. हादसे की जानकारी परिजनों को दोपहर में घर खाना आने के दौरान हुई.
Beawar News: शहर के अमरी का बाडिया में बुधवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर बिजली के तार से फांसी का फंदा बनाकर उसक पर झूल गया. जिसके कारण युवक की मौत हो गई. घटना के समय युवक घर पर अकेला ही था. परिजन कामकाज के लिए बाहर गए हुए थे. हादसे की जानकारी परिजनों को दोपहर में घर खाना आने के दौरान हुई. घर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना सिटी थाना पुलिस को दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने शव को फंदे से उतारकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी पहुंचाया जहां पर परिजनों की और से दी गई तहरीर के आधार पर पंचनामा तैयार करवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश् अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: दौसा में फूड प्वाइजनिंग से 500 बीमार, सामूहिक भोज में खाने से बिगड़ी तबीयत
एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार सुबह अमरी का बाडिया निवासी 22 वर्षीय गोपाल पुत्र बंशीलाल मेघवाल घर पर अकेला था. परिजन कामकाज के लिए घर से गए हुए थे. इस दौरान गोपाल ने छत के पंखे के कुदे पर बिजली के तार से फंदा बनाकर उस पर लटक गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. एएसआई ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एकेएच मोरचरी पहुंचाया जहां पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की है.