राजकीय जैन गुरुकुल स्कूल में 66वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
Beawar News: शहर के उदयपुर रोड स्थित राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 66 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शंकर सिंह रावत ने शिरकत की.
Beawar: शहर के उदयपुर रोड स्थित राजकीय जैन गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 66 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शंकर सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक रावत ने ध्वजारोहण कर एथलेक्टिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें- पति को मारकर लाश नहर में फेंकी और प्रेमी संग 6 माह तक पत्नी मनाती रही रंगरलियां
कार्यक्रम के दौरान विधायक रावत ने उपस्थित स्कूली छात्रों को प्रतियोगिता में सच्ची खेल भावना के साथ भाग लेने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान शाला प्रबंधन की ओर से प्राचार्य रमेश दाधीच ने विधायक शंकर सिंह रावत सहित अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक रावत ने कहा की हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार जीत तो खेलों मे होती रहती हैं. हारने वाली टीम को सबक लेते हुए आगे के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए.
Reporter- Dilip Chouhan
ये भी पढ़ें- गाड़ी में 22 किलो डोडा पोस्त ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया
5G phones Under 15000: Flipkart और Amazon में मिल रहे ये सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोंस