Beawar News: ब्यावर शहर में नशे की रोकथाम के लिए आमजन के बीच जन जागरूकता, परामर्श और पुनर्वास कैंप का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शहर के छावनी स्थित अग्निशमन कार्यालय में आयोजित शिविर में जिला कलेक्टर डॉक्टर. महेन्द्र खडगावत, SP श्यामसिंह, ADM मोहनलाल खटनावलिया, SDM गौरव बुढ़ानिया और नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया सहित अन्य ने शिरकत की.



शिविर के दौरान उपस्थित जन समूह को ठेट राजस्थानी भाषा में संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत ने कहा," मैं थाका बीच को हूं, म्हारा पे भरोसो राखो. थाकी समस्या ना दूर करबा के लिए मैं थाके बीच आयो हूं.''



राजस्थानी भाषा में दिए गए संबोधन को सुनकर उपस्थित सभी ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद महिलाओं, युवाओं व आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नशा करने व करवाने वाले मानव समाज के लिए हानिकारक हैं.



उन्होंने कहा कि बेहतर परिवार व समाज के लिए पहले स्वयं को अच्छा और नशे से मुक्त इंसान बनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी नशे की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए संवेदनशील है. इसी के तहत जिला और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से नशे की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.



उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पहल करते हुए यह बैठक और कार्यक्रम आम जनता के बीच जाकर रखा ताकि नशे से नुकसान के प्रति जागरूक किया जा सके.



जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए रोजगार देने की दिशा में स्किल से संबंधित प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करवाया जाएगा. जिससे कि वे बेहतर करियर का निर्माण कर सकें.



जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि वर्तमान में नशा समाज के लिए बेहद हानिकारक होता जा रहा है. पुलिस विभाग भी नशे की रोकथाम के लिए सख्ती बढ़ाते हुए निरंतर जांच कर नशे में लिप्त लोगों के प्रति कड़ी कार्रवाई कर रही है.



 उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित आपके आस पड़ोस में शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिस थाना या जिला पुलिस कार्यालय में जानकारी दें जिससे की जिले में नशे को शत प्रतिशत रूप से खत्म किया जा सके.



Reprter-Dilip Chouhan