Beawar: शहर के भगत चौराहा स्थित चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सोमवार से पंचवटी अभियान के तहत औषधीय पौधारोपण कर धनवंतरी आरोग्य सप्ताह का शुभारंभ किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं पंचकर्म प्रभारी डॉ. पारस चौहान के अनुसार आगामी 23 अक्टूबर तक चलने वाले सप्ताह के तहत सोमवार को चिकित्सालय में धन्वन्तरी प्रांगण में स्थित उपवन में पंचवटी अभियान के तहत उक्त कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. रमाशंकर पचौरी द्वारा औषधीय पौधारोपण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.


पौधारोपण कार्यक्रम में क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा इकाई प्रभारी डॉ. आशीष सोनी एवं आंचल प्रसूता प्रभारी डॉ. नेहा सोनी, सविता सेन, अनीता कुमारी, लाड कुंवर, रविन्द्रसिंह चौहान, रेहान सोनी, कोशल्या, सुशील मित्तल तथा आशा देवी के साथ-साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. वरिष्ठ चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. आशीष सोनी ने बताया कि सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे.


Reporter-Dilip Chouhan


ये भी पढ़ें- देश में अब पहली बार मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ने तैयार की MBBS की तीन किताबें