Firing before arrival of Vasundhanra Raje​: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 17 फरवरी 2023 को खरवा आगमन से पहले ही एक ही गुट के लोगों में शक्ति प्रदर्शन को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने दहशत फैलाने के उदे्श्य से हवा में फायर कर दिया. जिसके कारण मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.


शक्ति प्रदर्शन को लेकर विवाद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नतीजा यह रहा कि सुरक्षा की दृष्टि से वसुंधरा राजे को मांगलियावास से सीधा ही ब्यावर की ओर भेजा गया था. उक्त प्रकरण में जसवीर सिंह रावत खरवा की और से सुरेश गुर्जर तथा उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. दर्ज मामले के तहत सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की.


दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवा में फायर


धरपकड़ अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने प्रकरण के वांछित आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी बिजयनगर निवासी गोविन्द गुर्जर, शाहरूख तथा मोहममद शाहरूख है. सदर थानाधिकारी सूर्यभानसिंह ने बताया कि 17 फरवरी को खरवा चौराहे पर पूर्व सीएम श्रीमती वसुधंरा राजे के आगमन से पूर्व हुई फायरिंग प्रकरण में दर्ज मामले में वांछित आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है.


वांछित आरोपियों में से 3 गिरफ्तार


ये भी पढ़ें- Film Ajmer-92: अजमेर दरगाह के खादिम का विवादित बयान, कहा- लड़की चीज ही ऐसी है...विश्वामित्र भी फिसल गए


कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने प्रताप नगर बिजयनगर निवासी गोविन्द गुर्जर पुत्र धर्मीचंद, इंद्रा कालोनी निवासी शाहरूख खान पुत्र महबूब खान तथा तारों का खेडा निवासी बिजयनगर निवासी शाहरूख खान पुत्र ईश्माइल खान को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सिंह ने बताया कि प्रकरण में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. शेष आरोपियों की तलाश जारी है.


तीनों आरोपियों को गिरफतार करने वाली टीम में थानाधिकारी सूर्यभान सिंह, जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल प्रवीण चौधरी, कांस्टेबल सदर थाना अजयसिंह, सुखपाल, हरेन्द्र तथा राजूराम आदि शामिल थे.