Beawar: कोविड वैक्सीनेशन प्रगति को लेकर उपखंड कार्यालय में बैठक आयोजित
कोविड वैक्सीनेशन प्रगति को लेकर उपखंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. उपखंड अधिकारी राहुल जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना काल से लेकर अब तक कोविड वैक्सीनेशन की रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई.
Beawar: कोविड वैक्सीनेशन प्रगति को लेकर उपखंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. उपखंड अधिकारी राहुल जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना काल से लेकर अब तक कोविड वैक्सीनेशन की रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई. समीक्षा बैठक में कोविड सेल प्रभारी शलभ टंडन ने ब्यावर में वैक्सीनेशन की चरणबद्ध जानकारी रखते हुए समीक्षा रिपोर्ट पेश की.
इस मौके पर अमृतकौर अस्पताल में कोरोना मामलों की एहतियात के तौर पर वर्तमान व्यवस्था के बारे में भी बताया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता कार्यक्रम के बाद वैक्सीनेशन में आई तेजी को सराहा गया. वैक्सीनेशन सत्र के दौरान ब्यावर में सर्वाधिक वैक्सीनेशन होने से जिले भर में ब्यावर के अव्वल होने पर भी हर्ष प्रकट किया गया. इसके अलावा एसडीएम ने चिकित्सा अधिकारियों को वर्तमान में मौजूद स्टॉक की देखरेख व उसके सदुपयोग के बारे में दिशा निर्देश दिए तथा जल्द से जल्द वैक्सीन से वंचित व्यस्कों व बुजुर्गो के वैक्सीन लगवाने के लिए गति प्रदान करने के निर्देश दिए.
एसडीएम ने तीसरी डोज के आंकडों की जानकारी लेते हुए उक्त आंकडों को बेहतर करने हेतु तीसरी डोज से वंचित बुजुर्गों का वैक्सीनेशन करवाने की बात कही. इस मौके पर विभिन्न स्वास्थय केन्द्रों के स्वास्थय पदाधिकारीयों ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की.
बैठक में कोविड-19 प्रभारी शलभ टंडन, सीडीपीओ ब्यावर नितेश यादव सीबीईओ जवाजा राजेंद्र प्रसाद जोशी, पीएमओ प्रतिनिधि डॉ० प्रदीप कुमार जैन डा०मनोहर सिंह चंदावत, सीएचसी जवाजा डॉक्टर, वैक्सीनेशन सुपरवाइजर कल्याण मल सोनल पीएससी सेदरिया डॉक्टर सेतु सक्सेना, पीएचसी कोटडा डॉक्टर कमल मेवाडा यूपीएससी गड्डी थोरिया डॉक्टर नकुल राजवंशी पीएससी फतेहपुरिया दोयम डॉ आशीष सलूजा सीडीपीओ जवाजा श्रीमती हनसा जोशी, बीसीएमओ डॉक्टर अमित सोनी जवाजा, सिटी डिस्पेंसरी डॉक्टर राजेंद्र तापड़िया, पीएचसी राजियावास डॉ प्रियंका मीना, पीएचसी किशनपुरा डॉ पुष्पा रतन सिंह चीता आर एम के एम अजमेर, नरेंद्र वैष्णव ब्लॉक मैनेजर आरएम के एम अजमेर आदि उपस्थित थे.
Report- Dilip Chouhan
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट समेत मुकेश भाकर और वेद प्रकाश सोलंकी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें