Beawar: आपसी रंजिश के चलते की थी हत्या, सुरेश मर्डर केस के दो आरोपी हुए गिरफ्तार
Beawar News: शहर के कॉलेज रोड़ स्थित बीओबी शाखा के समीप गत 13 फरवरी को एक युवक पर जान लेवा हमला कर उसकी हत्या कर दिए जाने के मामले में सिटी थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्फतार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
Beawar: शहर के कॉलेज रोड़ स्थित बीओबी शाखा के समीप गत 13 फरवरी को एक युवक पर जान लेवा हमला कर उसकी हत्या कर दिए जाने के मामले में सिटी थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्फतार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
घटना में और कौन-कौन शामिल है इसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है? सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि गत 13 फरवरी को कॉलेज रोड़ पर कुछ युवकों ने आपसी रंजिश के चलते रैकी कर बीओबी बैंक शाखा के बाहर नाहरपुरा जवाजा निवासी सुरेश पुत्र छग्गू पर प्राण घातक हमला कर दिया था. जिसके कारण उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
पुलिस ने मृतक के पिता विजयसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए. जांच पड़ताल के बाद लगे अहम सुराग के चलते पुलिस ने हत्या के आरोप में भरतसिंह उर्फ कालू पुत्र भगवानसिंह निवासी प्रधानजी की गली गणेशपुरा ब्यावर तथा करणसिंह पुत्र मुनीराम निवासी चैनपुरा थाना रास पाली को गिरफ्फतार किया है. पुलिस दोनों से मामले में पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जवाजा थाना क्षेत्र में हर्षवर्धनसिंह उर्फ हंसू के साथ हुई मारपीट के बाद से रंजिश चल रही थी.
इसी रंजिश के चलते आरोपी सुरेश की रैकी कर रहे थे. पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. सीआई जोधा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के सदस्य सबइंस्पेक्टर प्रशिक्षु गिरिराज, हैड कानिस्टेबल जितेन्द्रसिंह, शेरसिंह, गोपीराम, जगमोहन, कानिस्टेबल भगवानसिंह, मोहितसिंह, पवनकुमार आदि का गिरफ्फतारी में विशेष सहयोग रहा.
ज्ञात रहे कि सुरेश उर्फ छग्गू 13 फरवरी को अपने माता पिता को बाईक पर बैठा कर बीओबी शाखा आया था. यहां आने के बाद उसके माता पिता बैंक के अंदर पैसे लेने के लिए चले गए थे. जबकि सुरेश बैंक के बाहर ही एक चाय की थड़ी पर खड़ा हो गया. इस बीच बाईक पर सवार होकर आए युवकों ने उस पर प्राण घातक हमला कर दिया था.
उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे अजमेर रैफर कर दिया गया था जिसकी उपचार के दौरान अजमेर में मौत हो गई थी.
Reporter- Dilip Chouhan