Beawar: श्री कुमावत पंचायत सभा ब्यावर के तत्वावधान में श्री कुमावत सामूहिक विवाह समिति के सानिध्य में 21वां सामूहिक विवाह सम्ममेलन संपन्न हुआ. सममेलन में 6 जोडों का पाणिग्रहण संस्कार धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ संपन्न करवाया गया. सामूहिक विवाह सममेलन के मौके पर वर-वधू की शोभा यात्रा निकाली गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरजाघर रोड स्थित कुमावत पंचायत भवन के यहां से बैंड-बाजों तथा ढ़ोल-ढ़माकों की मधुर आवाज के साथ शुरू हुई शोभा यात्रा में आग-आगे दूल्हें घोडी पर सवार होकर चल रहे थे. जबकि दूल्हनें कार में सवार होकर चल रही थी. शोभा यात्रा में शामिल समाजबंधु बैंड-बाजों की संगीतमय धुन पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा के स्वागत के लिए मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए. 


इस दौरान विभिन्न स्थानों पर समाजबंधुओं की और से शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया. गिरजाघर से शुरू हुई शोभा यात्रा चांग गेट, अंबेडकर सर्किल, सेंदडा रोड होते हुए विवाह स्थल जालिया रोड स्थित जाना नगर पहुंची. जहां पर तोरण की रस्म के पश्चात विवाह संस्कार संपन्न करवाया गया. इस दौरान पांच वैदियों पर 6 जोडों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पाणिग्रहण संस्कार करवाया गया. 


विवाह संस्कार के पश्चात स्नेह भोज तथा उसके बाद अतिथी सत्कार का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक शंकरसिंह रावत, नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, बिजयनगर नगर पालिका के ईओ विकास कुमावत, संतजन सहित समाज के वरिष्ठजनों ने शिरकत की. सभी अतिथियों का श्री कुमावत पंचायत सभा ब्यावर तथा श्री कुमावत सामूहिक विवाह समिति की और से सत्कार किया गया. 


इस दौरान वक्ताओं ने अपने उदबोधन में वर्तमान दौर में सामूहिक विवाह सममेलनों की आवश्यकता पर जोर देते हुए उक्त आयोजन के लिए आयोजनकत्र्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. विवाह सममेलन के दौरान अध्यक्ष हेमन्त घोडेला, आसकरण झुन्झुनोदिया, नरेन्द्र राहोरिया, जितेन्द्र मोरवाल, चांदमल पारमवाल, शांतिलाल बेडवाल, महावीर घुमाणिया, अरूण कुदाल, राजेश दंबिवाल, श्री कामुवात मंहिला मंडल से पिंकी कुमावत, रेखा खाटूवाल, निशा खाटूवाल, भाग्यवंती धुन्धारिया, श्री कुमावत नवयुवक मंडल से देवेन्द्र जालवाल, अभिषेक जायलवाल तथा ओमप्रकाश नराणिया सहित बडी संखया में समाजबंधु और मातृशक्ति उपस्थित थी.



Reporter- Dilip Chouhan