Beawar News: राजस्थान के ब्यावर के किशनपुरा गांव में एक शराब की दुकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल को मौके पर बुला कर आग पर काबू पाया गया. घटना में करीब लाखों रुपए का शराब जल कर राख हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: आखिर क्यों हो रही है सियासी गलियारों में गोरी नागोरी की चर्चा, जानें पूरी खबर 


पूरी खबर
जानकारी के अनुसार ब्यावर के साकेत नगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में एक शराब की दुकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाने से लाखों रुपए का शराब जल कर खाक हो गया. घटना में करीब दो लाख रूपए की शराब जलकर नष्ट हो गई वहीं करीब पचास हजार रूपए की नकदी भी आग की भेंट चढ गई. 


राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
घटना की सूचना मिलने पर दमकल की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया. पडित दुकान मालिक ने साकेत नगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है साथ ही इस तरह की घटना को अंजाम देने हेतु किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप भी लगाया है.


यह भी पढ़े: पत्नी और बेटियों की हत्या कर फरार, कर्ज से परेशान होकर उठाया ऐसा कदम


अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगाई 
पीडित कोटडा निवासी हेम सिंह पुत्र प्रेम सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसका शराब का ठेका किशनपुरा पंचायत के हिम्मतपुरा बावड़ी के समीप स्थित है. हेम सिंह ने बताया कि रविवार रात को उसकी शराब की दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. जिसके कारण दुकान में रखी करीब दो लाख रुपए की शराब और पचास हजार रुपए की नकदी आग की भेंट चढ़ गई.


साकेत नगर थाने में शिकायत दर्ज
शराब की दुकान में आगजनी की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी दमकल वाहन के  साथ मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया. पीडित हेम सिंह ने साकेत नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पीडित हेम सिंह का आरोप है कि इस आगजनी की घटना को किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अंजाम दिया है.


यह भी पढ़े: डूंगरपुर की गैप सागर झील पर छठ पूजा का आयोजन, महिलाओ ने उगते सूरज को दिया अर्घ्य