Beawar: जलझूलनी एकादशी पर हुआ धार्मिक आयोजन, महाआरती के बाद हुआ समापन
मंगलवार को शहर के 3 दिवसीय ऐतिहासिक तेजा मेले के अंतिम दिन जलझूलनी एकादशी के मौके पर सुभाष उद्यान में ठाकुर जी को जल विहार करवाया गया.
Beawar: मंगलवार को शहर के 3 दिवसीय ऐतिहासिक तेजा मेले के अंतिम दिन जलझूलनी एकादशी के मौके पर सुभाष उद्यान में ठाकुर जी को जल विहार करवाया गया. शाम को शहर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुरजी को पालकी में सजाधजा कर बैठाया गया. विभिन्न मंदिरों से निकली ठाकुर जी की सवारी शहर के मुख्य मार्गों से होकर पांच बत्ती पहुंची. जहां पर शहर के विभिन्न मंदिरों से निकली ठाकुर जी की सवारियों का मिलन हुआ.
अजमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal : मेष को प्यार में मिलेगा धोखा, तुला बॉस से बहस ना करें
इस दौरान श्रद्धालु हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. इस दौरान गोपालजी मौहल्ला स्थित गोपाल के बडे मंदिर से प्रारंभ हुआ रेवाड़ियों का जूलूस भजन कीर्तन के साथ सुभाष उद्यान पहुंचा. जहां पर ठाकुरजी को जल विहार करवाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन किए. जल विहार के पश्चात ठाकुर जी की आरती उतारी गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया.
Reporter-Dilip Chouhan