Beawar: सदर थाना क्षेत्र के सारणिया गांव में शुक्रवार देर रात को एक 34 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में छत के पंखे के कुंदे पर फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. शनिवार सुबह सदर थाने के हैड कांस्टेबल बाबूलाल ने मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की है. 


जानकारी के अनुसार सारणिया निवासी 34 वर्षीय अलाद्दीन पुत्र बेली काठात शुक्रवार शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया. बताया जा रहा है कि देर रात को अलाद्दीन के पिता बेली काठात ने किसी काम के लिए उसे आवाज लगाई तो काफी देर कर कमरे से किसी प्रकार की आवाज नहीं आई तो उन्होंने कमरे की खिड़की से भीतर देखा तो पाया कि अलाद्दीन पंखे के कुंदे से कमीज के फंदे पर लटका हुआ है.


यह भी पढ़ें - Watch Viral Video : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, सीएम ने दिया ऐसा रिएक्शन


जानकारी मिलते ही बेली काठात ने आस-पास के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारकर उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Reporter: Dilip Chouhan


अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


 


खबरें और भी हैं...


हनुमान बेनीवाल के बाद दिव्या मदेरणा के निशाने पर अभिषेक चौधरी, ट्वीटर पर कई को किया ब्लॉक


बॉडी पर फूल चिपकाकर उर्फी जावेद ने किया सबको शॉक, लोग बोले- लाल फूल, नीला फूल...उर्फी...


ऐसे पुरुषों को पाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं महिलाएं! क्या आपमें भी हैं ये खूबियां