Beawar: मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ब्यावर द्वारा आशापुरा माता धाम में भजन महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान मां आशापुरा का पुष्प और गुब्बारों से मनमोहक और नयनाभिराम श्रृंगार किया गया. साथ ही मंदिर परिसर को भी पंडित दामोदर शर्मा और नितिन गौड़ द्वारा आकर्षक और नयनाभिराम रूप से सजाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- दो दिवसीय ग्रामीण क्षेत्र संस्था प्रधान वाकपीठ संगोष्ठी संपन्न


महोत्सव का शुभारंभ पंडित दामोदर शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. कार्यक्रम में सेंकड़ों माताओं-बहनों ने कल्पवृक्ष का सामूहिक पूजन किया. पूजन के बाद तनिशा और मधु सोलीवाल ने गणपति वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया. उसके बाद रेखा सोनी, उषा सोनी तथा निर्मला सोनी ने भक्त एक शिव पर चढ़ा-शिव को मनाने के लिए भजन से उपस्थित भक्तों को भाव-विभोर कर दिया. 


इसी प्रकार आनंदी सोनी, भगवती सोनी, संध्या सोनी और गीता चौहान ने गोरा तुझे ब्याहने को भोलेनाथ आए हैं. भजन से मां के चरणों में अपनी उपस्थिति लगाई. तनिशा और मधु सोलीवाल ने छोटो छोटो सो किशन कन्हैया प्यारो-प्यारो सो बंसी बजाईया है और के राधिका भजन मण्डल द्वारा राधे जी झूलने चालो, भजन प्रस्तुत कर माताओं-बहनों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 


विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुरेश वैष्णव ने बताया कि भव्य झूला महोत्सव में सेंकड़ों की सखंख्या में धर्मप्रेमी भक्तगणों की उपस्थिति रही. भजन गायिकाओं ने अपने सुरम्मय भजनों से अदभूत समां बांधा. मंदिर प्रांगण में भजन-सरिता का ऐसा प्रवाह हुआ कि उपस्थित सभी भक्तगण भक्तिरस से सरोबार हो उठे.


साथ ही कार्यक्रम में माणक डाणी, गोविंदसिंह धोलादांता, मातृ शक्ति रेखा गुप्त, शशि वैष्णव, मंजू भूतड़ा, सुनीता टेलर, दुर्गा रामावत, लता शर्मा, रानु जोशी, पायल पारीक, कांता सोमानी, सरोज सोनी, सीमा गहलोत, सुनीता यादव, लता मानवी, दिव्या वर्मा, मंजु शर्मा, पुष्पा धूत, सुनीता सोनी, चंचल सोनी और उर्मिला भाटी आदि उपस्थित थे.


Reporter: Dilip Chouhan