Bhilwara News महात्मा गांधी अस्पताल के NICU में लगी आग, सभी बच्चे सुरक्षित
भीलवाड़ा जिले (Bhilwara News) के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में बच्चों के एनआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग (Fire) लग जाने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले (Bhilwara News) के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में बच्चों के एनआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग (Fire) लग जाने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सभी गंभीर बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें - Bhilwara: नाकेबंदी कर रहे पुलिस जाब्ते पर बदमाशों ने की Firing, 2 Constable शहीद
पीएमओ डॉ अरुण गोड ने बताया कि एनआईसीयू (NICU) में शॉर्ट सर्किट होने से केबल में आग लगी और धुआं फैलने के कारण अफरा तफरी मच गई. इस दौरान वार्ड में 19 बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 7 वेंटिलेटर पर चल रहे मरीजों के साथ ही अन्य मरीज बच्चों को अन्य वार्ड ने शिफ्ट किया.
डॉ. गोड़ ने बताया कि सभी बच्चे सही हैं और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रा सिंह उनकी देखभाल कर रही है.
रिपोर्ट: दिलशाद खान
यह भी पढ़ें - हेड कांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक पद के लिए पदोन्नति बोर्ड का करें गठन: RCSAT