आधुनिक पक्षी आशियाना बनाने के लिए भूमि पूजन, 3 महीने में बनकर हो जाएगा तैयार
बिजयनगर अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ युवा मंडल के तत्वावधान में नेशनल हाईवे किशनगढ़ भीलवाड़ा रोड पर स्थित थाना परिसर में एक आधुनिक पक्षी आशियाने की निर्माण के लिए नींव का मुहूर्त भूमि पूजन पंडित सीपी जोशी द्वारा करवाया गया.
अजमेर: बिजयनगर अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ युवा मंडल के तत्वावधान में नेशनल हाईवे किशनगढ़ भीलवाड़ा रोड पर स्थित थाना परिसर में एक आधुनिक पक्षी आशियाने की निर्माण के लिए नींव का मुहूर्त भूमि पूजन पंडित सीपी जोशी द्वारा करवाया गया. आधुनिक पक्षी आशियाने के निर्माण हेतु नींव का मुहूर्त प्राज्ञ युवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सांखला कोषाध्यक्ष विकास चोरड़िया दिनेश कोठारी एंव पक्षी आशियाने के निर्माण के लाभार्थी सज्जन सिंह अनिल कुमार छाजेड अतुल सारिया ओर थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी आदि ने भूमि पूजन करके किया.
जैन अचार्य सुदर्शन लाल महाराज के 50 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्राज्ञनंदन भव्य दर्शन मुनि महाराज की प्रेरणा से राजस्थान में 50 पक्षी आशियाना बनाने का लक्ष्य अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल द्वारा लिया गया है इसी के तहत पर्यावरण दिवस के अवसर पर अजमेर जिले के बिजयनगर में प्रथम पक्षी आशियाने का भूमि पूजन किया गया जो की लगभग 2 से 3 महीने में बनकर तैयार होगा.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष भंवर लाल कोठारी उपाध्यक्ष गोपीचंद चोरड़िया मंत्री ज्ञानचंद सांखला दिलीप मेहता राजेश बाफना अनिल कचारा मुकेश तातेड श्री प्राज्ञ युवा मंडल के सदस्य व बिजयनगर थाने के स्टाफ सहित अनेकजन मौजूद थे विकास चोरडिया व दिनेश कोठारी ने सभी का आभार जताया.