अजमेर: बिजयनगर अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ युवा मंडल के तत्वावधान में नेशनल हाईवे किशनगढ़ भीलवाड़ा रोड पर स्थित थाना परिसर में एक आधुनिक पक्षी आशियाने की निर्माण के लिए नींव का मुहूर्त भूमि पूजन पंडित सीपी जोशी द्वारा करवाया गया. आधुनिक पक्षी आशियाने के निर्माण हेतु नींव का मुहूर्त प्राज्ञ युवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सांखला कोषाध्यक्ष विकास चोरड़िया दिनेश कोठारी एंव पक्षी आशियाने के निर्माण के लाभार्थी सज्जन सिंह अनिल कुमार छाजेड अतुल सारिया ओर थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी आदि ने भूमि पूजन करके किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैन अचार्य सुदर्शन लाल महाराज के 50 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्राज्ञनंदन भव्य दर्शन मुनि महाराज की प्रेरणा से राजस्थान में 50 पक्षी आशियाना बनाने का लक्ष्य अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल द्वारा लिया गया है इसी के तहत पर्यावरण दिवस के अवसर पर अजमेर जिले के बिजयनगर में प्रथम पक्षी आशियाने का भूमि पूजन किया गया जो की लगभग 2 से 3 महीने में बनकर तैयार होगा.


ये लोग रहे मौजूद


इस अवसर पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष भंवर लाल कोठारी उपाध्यक्ष गोपीचंद चोरड़िया मंत्री ज्ञानचंद सांखला दिलीप मेहता राजेश बाफना अनिल कचारा मुकेश तातेड श्री प्राज्ञ युवा मंडल के सदस्य व बिजयनगर थाने के स्टाफ सहित अनेकजन मौजूद थे विकास चोरडिया व दिनेश कोठारी ने सभी का आभार जताया.