अजमेर में जन आक्रोश महाघेराव की तैयारियों में जुटी भाजपा, कार्यकर्ताओं ने पुष्कर में सफलता की कामना
विधानसभा चुनावो से पूर्व भाजपा युद्धस्तर पर अपने कार्यकर्ताओ को एक मंच पर लाकर कांग्रेस के विरोध में कार्यकर्ताओ को एकजुट करने के अभियान में जुटी है.
Ajmer News : विधानसभा चुनावो से पूर्व भाजपा युद्धस्तर पर अपने कार्यकर्ताओ को एक मंच पर लाकर कांग्रेस के विरोध में कार्यकर्ताओ को एकजुट करने के अभियान में जुटी है. इसी के चलते भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में अजमेर जिला कलेक्टर कार्यालय में जनाक्रोश महाघेराव नाम से पड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. जिसमे देहात और शहर भाजपा कार्यकर्ताओ को आमंत्रित करने में जुटे है.
सरोवर पर पूजा अर्चना के बाद किया आंदोलन का आगाज
भाजपा कार्यकर्ताओ ने देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, सांसद भगीरथ चौधरी, विधायक सुरेश रावत, पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में सरोवर पर पहुंच कर सरोवर पर पूजा अर्चना कर आंदोलन के सफल होने की कामना की. इस दौरान सरोवर पर दिनेश, कमल रायता ने उन्हें सरोवर पर पूजा अर्चना करवाई. देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया की राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन, भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक, जंगलराज, भ्रष्टाचार, दलित व महिला उत्पीडन के विरुद्ध आगामी 25 अप्रैल को अजमेर कलेक्ट्री पर होने वाले जनआक्रोश महाघेराव से आमजन को जोड़ने व निमंत्रित करने हेतु संपूर्ण अजमेर देहात जिले में रैली के रूप में जनसंपर्क करने एव आमजन को पीले चावल देकर निमंत्रण का कार्यक्रम पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना के बाद शुरू किया है. जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जारी रहेगा.
पुष्कर से शुरू हुआ जनसम्पर्क जिले की अधिकांश विधानसभा से गुजरेगा
पुष्कर में गऊ घाट पर पूजा अर्चना के बाद सभी भाजपा नेताओं का काफिला अजमेर देहात जिले की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश मंडलों में आमजन को 25 अप्रैल के महाघेराव हेतु पीले चावल देकर निमंत्रित करने हेतु कूच किया. यह काफिला सम्पूर्ण जिले में प्रवास कार्यक्रम पुष्कर में गऊघाट से विधिवत पूजा करके रेली शुरू हुई. जो रावत कॉम्प्लेक्स, अजमेर, नसीराबाद, सरवाड़, केकडी, बिजयनगर, बांदनवाड़ा,मसुदा, होते हुए सांय 05:00 बजे खरवा में काफिला पहुँचकर स्वतंत्रता संग्राम के नायक राव गोपालसिंह की प्रतिमा पर माला पहनाकर समाप्त होगी.
यह जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता रहे मौजूद
जनसंपर्क कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, विधायक सुरेश सिंह रावत, पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, पालिका उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, जितेंद्र पाराशर, नेहरू पंडित, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर, राकेश पाराशर, राजेंद्र महावर, जीतमल प्रजापत, सुभाष वर्मा, अर्जुन सिंह रावत, मधुसूदन भाऊ, नोरत काबरा, मुकेश कुमावत, धर्मेंद्र नागोरा, मनीष सोनी, दिलीप पचा,र रेशू पाराशर, अशोक पाराशर सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.