Beawar: राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, कुशासन, महिला और दलित अत्याचार, प्रदेशभर में बिजली की अघोषित कटौती तथा विभिन्न जन समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के महाराणा प्रताप मंडल तथा आशापुरा माता मंडल पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए विरोध-प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष रामावातार लाटा तथा आशापुरा माता मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


इस दौरान कार्यकर्ता जो पानी बिजली दे ना सके वो सरकार निकममी है, जो सरकार निकम्मी है, वो सरकार बदलनी है... तथा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. कार्यालय के बाहर आक्रोश प्रदर्शन के पश्चात पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की आम जनता के साथ हो रहे अत्याचार तथा बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर राज्य के सीएम के नाम एक ज्ञापन दिया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून के दूसरे दौर की बारिश शुरू, यहां जमकर बरसे बादल


उपखंड अधिकारी के मार्फत दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने प्रदेश में बिजली कटौती बंद करने, दलितों तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने की मांग की.


ज्ञापन देने वालों में पवन जैन, संतोष जाग्रत, प्रमोद शर्मा, रवि चौहान, हंसराज शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, प्रीति शर्मा, सुनिता गहलोत, मुकेश घावरी, वेदराज भाटी, श्रीकिशन जांगिड, राजेश्वरी यादव, सज्जनसिंह सहित बडी संखया में भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल थे.


अजमेर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


Reporter-Dilip Chauhan