Pushkar: भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात की जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए पुष्कर के भाजपा कार्यकर्ता दो गुटों में अलग-अलग रवाना हुए. युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के साथ पुष्कर मंडल के कार्यकर्ता कस्बे के महेश्वरी सेवा सदन से अजमेर के लिए रवाना हुए. वही अल्पसंख्यक मोर्चा देहात के अध्यक्ष राजेंद्र महावर और पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर के नेतृत्व में भाजपा का दूसरा गुट गुरुद्वारा बस स्टैंड के पास से रवाना हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुष्कर मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव ने बताया कि राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा अजमेर देहात संयुक्त रुप से राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. अजमेर के ग्रामीण अंचलों में बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओ की पूर्ति राज्य सरकार नहीं कर पा रही है. इतना ही नहीं स्थानीय स्तर की समस्या पर भी सूबे की गहलोत सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के चलते राजस्थान में भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी है. 


यह भी पढ़ें : एमएस बिट्टा का बड़ा बयान, कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता, पंडित वहां जाने से बचे


जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. वहीं पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पाराशर ने बताया कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में अपराध बड़ा है. वहीं केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में सही ढंग से लागू नहीं करने के चलते आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जनता के आक्रोश को प्रकट करने के लिए अजमेर के सभी देहात कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर अपना विरोध दर्ज करवाएंगें. 


इस दौरान खास बात यह रही कि जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने पूर्व में आयोजित की गई बैठक में एकजुट दिखने वाली भाजपा, विरोध प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग धड़ो में बटी नजर आई. जिसे आगामी विधानसभा चुनाव के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. 


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें