सतीश पूनिया पर हुए हमले के बाद बीजेपी ने खोला मोर्चा, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना ने कहा कि गैर कानूनी कृत्य करने वाली कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी की आवाज बनकर बीजेपी सड़कों पर है.
Tonk: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पर हुए हमले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टोंक में सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की.
जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता डाक बंगले में इकट्ठा हुए. यहां से आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना ने कहा कि गैर कानूनी कृत्य करने वाली कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी की आवाज बनकर बीजेपी सड़कों पर है.
ये भी पढ़ें- Ajmer: दरगाह शरीफ में सूफियाना कव्वाली का चला दौर, 810वें उर्स पर बसंत की रस्म हुई अदा
जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना ने कहा, '' रीट का मुद्दा हो या अलवर मूक-बधिर बच्ची के साथ अन्याय का मामला हो बीजेपी ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया. इससे कांग्रेस बोखला गई है.'' राजेंद्र पराना ने कहा कि कांग्रेस अगर इस तरह की परिपाटी चाहती है तो बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के मंत्रियों का राजस्थान में घूमना बंद कर देंगे.
Report-Purushottam Kumar Joshi