Rajasthan Police Alert News : देश की राजधानी दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पीछे विस्फोट के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है. पुष्कर स्थित इजराइली धर्म स्थल वेद खबाध की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है और इजराइली नागरिकों की सुरक्षा के लिये पुलिस ने एतिहात के तौर पर कई कदम उठाए है.


 पुष्कर स्थित इजराइली धर्म स्थल की सुरक्षा बढ़ाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सीआई राकेश यादव ने बेदखबाद की सुरक्षा का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये. सीआई राकेश यादव ने बताया कि दिल्ली में इजराइली दूतावास के पीछे विस्फोट के बाद पुष्कर में इजराइली धर्म स्थल की सुरक्षा डबल गार्ड कर दी गयी है. साथ ही सूचना तंत्र को भी डबल कर दिया गया है.


 इजराइली दूतावास के पीछे विस्फोट के बाद एजेंसियां अलर्ट


आईबी सहित दूसरी गुप्तचर एजेंसियां भी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रही है. होटलों और रेस्टोरेंट की जांच की जा रही है. यादव ने बताया कि सभी इज़रायली पर्यटकों से अपील की गई है कि वे रात दस बजे बाद अपनी होटल से बाहर ना निकले और झुंड के रूप मे ही बाहर घूमे.


डेविड कोलिमोर हेडली ने पुष्कर के इजराइली धर्म स्थल की रेकी की थी


पुष्कर के ऐसे होटल और रेस्टोरेंट जहां पर इजराइली पर्यटक ज्यादा जाते है उन्हें भी सुरक्षा घेरे में लिय गया है. होटल संचालकों को भी पाबंद किया गया है कि वे सुनिश्चित करे कि रात दस बजे बाद होटल में ठहरे इजराइली पर्यटक बाहर ना रहे.


गौरतलब है कि 26/11 के मास्टरमाइंड डेविड कोलिमोर हेडली ने पुष्कर के वेद खबाध की रेकी की थी. तभी से यहां की सुरक्षा को लेकर विशेष नजर रखी जाती है.