Ajmer: समता विभूति आचार्य श्री नानेश के पुण्य स्मरण दिवस व आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के दिव्य मौके पर रविवार को सिटी डिस्पेंसरी में विराट रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. श्री साधुमार्गी जैन संघ, श्री समता युवा संघ व श्री जैन समता महिला मंडल की ओर से आयोजित शिविर में पीसीसी सदस्य पारस पंच ने बतौर मुख्य अतिथि ने शिकरत की. इस दौरान शिविर का शुभारंभ सिटी डिस्पेंसरी के मुख्य द्वार पर मुख्य अतिथि पारस पंच सहित जैन संघ के पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद अतिथियों द्वारा भगवान श्री महावीर के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया. इस दौरान भगवान महावीर के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. इस दौरान जैन समाज के युवक युवतियों सहित शहरवासियों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान मुख्य अतिथि पासर पंच ने रक्त वीरों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की. इस दौरान पंच ने कहा कि रक्तदान पीड़ित मनाव की सेवार्थ किया गया महादान है हम सभी को अपने जीवन मे रक्तदान अवश्य करना चाहिए. सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक चले रक्तदान शिविर में पीड़ित मानव की सवार्थ 151 युनिट रक्त समर्पित किया गया. शिविर के दौरान राजकीय अमृतकौर अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर मुकेश भागवत के सानिध्य में टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की.


शिविर के दौरान संघ के अरविंद मुथा, चेतन हिंगड, दिलीप श्रीश्रीमाल, निहाल कोठारी, एन सी जैन, सतीश बाबेल, सुशील मेहता, अभिषेक नाहटा, उत्तम श्रीश्रीमाल, नोरत बाबेल, चंदू रांका, विमल खींचा, राजू सेठिया, उत्तम लोढ़ा, पदम डूंगरवाल, श्रीमती वीना नाहर, अनिल बाबेल ने शिविर के दौरान अपनी सेवाएं देकर शिविर को सफल बनाया. इस मौके पर वीर ज्ञानचंद कोठारी, रौनक श्रीश्रीमाल, पवन जैन, ऋषभ कांकरिया, संदेश नाबेडा, महेंद्र लोढा, सौरभ बाबेल, पंकज ओस्तवाल, शशी कला डांगी, प्रमिला बोहरा तथा राजुल रांका सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.


Reporter- Dillip Chouhan


ये भी पढ़े..


राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम


वसुंधरा राजे पुरानी सहेली के साथ मोर्निंग वॉक करते हुए आईं नजर, 34 मिनट में लगाए इतने चक्कर