Ajmer news: गौ तस्करों ने कानून से बेखौफ होकर एक पिकअप वाहन में बेरहमी से बछड़ों को ठूंस ठूंस कर मंदसौर मध्यप्रदेश कत्लखाने ले जा रहे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही गौररक्षों ने वाहन का पीछा करके नसीराबाद में वाहन को रोकने में कामयाब हो गए और बछड़ों सहित पिकअप वाहन एवं चालक व खलासी को पुलिस के हवाले कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मघ्यरात्रि को गौ रक्षकों ने किया काम 
नसीराबाद कोटा चौराहे पर गौ रक्षको ने रात्रि लगभग दो बजे गाय के बछडों से भरकर जा रही पिकअप को रुकवा कर  बछड़ों को मुक्त करवाया .गौरक्षा दल के जसवीर सिंह खरवा और भूपसिंह ने बताया कि मंगलवार की मघ्यरात्रि को एक पिकअप जा रही थी. उस पिकअप में डबल कम्पाट में लगभग दो दर्जन गाय के बछड़ों को ठूंसकर भर रखा था. जिसकी सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल ने उस पिकअप का पीछा किया.


पिकअप चालक ने गौ रक्षा दल के वाहन को देख वाहन को तेज चलाते हुए भागने का प्रयास किया. गौ तस्करो ने गौ रक्षा दल के वाहन पर हमला कर के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं कुछ दूरी पर गौ रक्षा दल ने कोटा बाईपास पर नाकाबंदी करके पिकअप को रुकवा कर सदर थाना पुलिस को सूचना दी.


 बछडों को मुक्त करवा
 पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दो गौ तस्कर एमपी मंदसौर निवासी फिरोज व शाबीर को गिरफ्तार किया. गौरक्षा दल के भूपसिंह ने बताया कि गौ तस्कर पिकअप में बछड़े भरकर कत्ल खाना एमपी ले जा रहे थे. इन बछडों को मुक्त करवा कर नसीराबाद गौशाला भिजवाया गया. गोरक्षक संदीप की रिपोर्ट पर सदर पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही आरम्भ कर दी.


आपको बता दें कि राजस्थान के अजमेर में  नसीराबाद इलाके में कल मध्यरात्रि को गौ रक्षकों ने पिकअप में भर-भर कर ले जा रहे  बछड़ों को आजाद करवाया है.  


यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा, 13 संस्थाए व 13 रक्तवीरों का किया सम्मान