Ajmer News : राजस्थान की तमाम सफाई कर्मचारियों ने राजस्थान सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने और संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर अपना काम खत्म कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजमेर नगर निगम क्षेत्र की सभी वार्डों में काम ठप होने से अव्यवस्थाओं का आलम है और गंदगी चारों और पसरी पड़ी है कर्मचारियों का कहना है कि वाल्मीकि समाज का सफाई का काम पुश्तैनी है और यह अधिकार उनको दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी सफाई कर्मचारी भर्ती में अन्य समाज को भी शामिल किया जा रहा है. जिसके कारण वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है लंबे समय से सफाई कर्मचारी स्थाई रूप से निगम और अन्य विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जाती और अन्य समाज के लोग इसमें आवेदन करते हुए सफाई कर्मचारी बन जाते हैं.


कर्मचारियों का कहना है कि फिर ये लोग काम नहीं करते जिसके कारण अव्यवस्थाओं का आलम होता है, ऐसे में आज प्रदेश के आव्हान पर राजस्थान के सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी है अजमेर जिले में सभी नगर निगम नगर परिषद और पालिका में सफाई का कार्य ठप है तो वहीं नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम पर अपना विरोध प्रदर्शन जताते हुए कार्य का बहिष्कार किया है और चेतावनी दी गई है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार विमर्श नहीं होगा यह विरोध जारी रहेगा.


अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण और झाड़ू लगाने का काम भी सफाई कर्मचारियों ने बंद कर दिया जिसके कारण सभी वार्डों में गंदगी का आलम है. बाजारों में हो रही गंदगी के चलते व्यापारी और उनके कर्मचारी खुद ही सफाई करने में जुटे हैं जिससे कि उनकी दुकान के सामने व्यवस्था बनी रहे.


यह भी पढ़ें


राजस्थान पुलिस का अपराधियों पर वज्र प्रहार, 32 जिलों से 8950 बदमाश गिरफ्तार


JEE Main 2023 Result Live: जेईई मेन रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट,कभी-भी आ सकता है, jeemain.nta.nic.in पर रखें नजर