Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और यहां पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट के बेटे की शादी में शामिल हुए. मंगरोप में आयोजित इस विवाह समारोह में सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की और नवदंपत्ति को आशीर्वाद और वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: कोटा में शुरू हुआ प्रदेश का पहला बोन बैंक, यहां 5 साल तक रखी जा सकेंगी हड्‌डियां


गहलोत के आने के कार्यक्रम की सूचना पर अधिकारियों की ओर से तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गयी थी. वहीं कांग्रेस की ओर से भी गहलोत का स्वागत करने का कार्यक्रम था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमीरगढ़ हवाई पट्‌टी से सड़क मार्ग से रामलाल जाट के बेटे की शादी में पहुंचे.