Kota: महंगाई और कई खाद्य पदार्थों पर लगाई गई. जीएसटी को लेकर कांग्रेस का आज कोटा में बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस नेता अमित धारीवाल के नेतृत्व में आयोजित महंगाई विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत रामपुरा से हुई. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने महंगाई और जीएसटी विरोध रैली को हरी झंडी दिखाई रैली में ऊंट गाड़ी, साईकिल और मोटरसाइकिल के साथ बडी संख्या में लोगों पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- राजस्थान तकनीक विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी


इस दौरान महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. विरोध प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार को घेरते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि आज चावल, आटा और दाल जैसी खाद्य चीजों पर बड़े टैक्स को केंद्र सरकार ने लगाया है, जिससे सीधे आम और गरीब वर्ग पर बड़ी मार महंगाई की पड़ी है.


Reporter: Himanshu Mittal