Beawar: अजमेर जिले के ब्यावर शहर में कांग्रेस पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिलीप चौधरी से मुलाकात की. निर्वतमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन मेवाडा के नेतृत्व में पीएमओ डॉ. दिलीप चौधरी से की गई इस मुलाकात के दौरान ब्यावर से स्थानांतरित डॉ. श्रुति चौधरी प्रकरण को लेकर भी चर्चा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चर्चा के दौरान अध्यक्ष मेवाडा ने बताया कि, इस प्रकरण में किसी व्यक्ति ने कांग्रेस नेताओं के फर्जी हस्ताक्षर कर डॉ. चौधरी की शिकायत जयपुर की है. शिष्टमंडल सदस्यों ने पीएमओ डॉ. चौधरी से भविष्य में कांग्रेस के नाम से आने वाले लोगों की पहले पहचान करने की बात कही. चर्चा के दौरान पीएमओ डॉ. चौधरी ने शीघ्र ही अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया. 


यह भी पढ़ें- ब्यावर: भाजपा पार्षदों ने की नवनियुक्त सभापति से मुलाकात


साथ ही शिष्टमंडल सदस्यों ने अस्पताल में स्टाफ लगवाने की बात कही, जिस पर कांग्रेस सदस्यों ने भी, इसके लिए  सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर शीघ्र ही अस्पताल में स्टाफ लगवाने का भरोसा दिलाया.


मुलाकात दौरान बीआर सेन, पार्षद रामनिवास सेन, रामस्वरूप डागर, पार्षद विक्रम सोनी, वृंतन्जय आर्य, मुकेश जोशी, रामलाल लखन, अशोक मूंदडा, चेतन भट्ट, साकिर कुरैशी, गोपाल सांखला, तुषार महर्षि, संदीप सांखला, शैलेन्द्र सांखला तथा चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य कांग्रेस सदस्य शामिल थे.


Reporter - Dilip Chouhan


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें