Corona फिर पसार रहा पांव, Jaipur के बाद यहां सबसे ज्यादा Active Case
कोविड-19 महामारी का प्रकोप (Coronavirus) एक बार फिर प्रदेश में पांव पसार रहा है.
Ajmer: कोविड-19 महामारी का प्रकोप (Coronavirus) एक बार फिर प्रदेश में पांव पसार रहा है. जयपुर (Jaipur News) के बाद अजमेर (Covid Cases in Ajmer) में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिसे लेकर अजमेर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन अलर्ट पर है और आम जनता को महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - Ajmer में TATA Power के स्टोर यार्ड में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
अजमेर में पुष्कर मेले के साथ ही शादी समारोह का सृजन चल रहा है. ऐसे में भर्ती महामारी के खतरे को भागते हुए आम जनता को सूचित किया जा रहा है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए आम जनता से अपील की जा रही है और महामारी को हल्के में न लेकर सतर्क रखने के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा.
अजमेर में रविवार को 5 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद एक्टिव (Covid 19 Update) केस की इसके संख्या जयपुर के बाद सबसे अधिक 28 हो गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी सैंपल लेने की कार्रवाई को तेज करने के साथ ही सतर्कता को बढ़ाया गया है.