ब्यावर: शनिवार शाम को दो दिन पूर्व अपने भाई के साथ घर से तबियत खराब होने पर अस्पताल दिखाने की कह कर घर से निकले युवक की सदर थाना क्षेत्र की पूनम कॉलोनी स्थित भैरू जी के मंदिर के समीप एक पानी के गड्ढे में शव मिला. शव की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया और मृतक की शिनाख्त देवली कलां खुर्द थाना सेंदडा निवासी धर्म सिंह के रूप में हुई. रविवार को पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पंचायत नामा बनाने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के मुताबिक, देवली कलां खुर्द रेलडा थाना सेंदडा निवासी धर्म सिंह 29 सितंबर को अपने परिजनों को अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल जाने की बात कहकर अपने छोट भाई के साथ ब्यावर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान जब दोनो भाई पूनम विहार कॉलोनी से गुजर रहे थे तब धर्म सिंह ने अपने छोटे भाई को शौच जाने की बात कही ओर पुलिया के समीप शौच के लिए चला गया. जब काफी देर तक धर्म सिंह वापस नही लौटा तो उसके छोटे भाई ने आसपास में उसकी तलाश की, लेकिन धर्म सिंह का कोई सुराग नही मिला. जिसके बाद उसने अपने भाई रणजीत सिंह को घटना की जानकारी दी.


घटना की जानकारी के बाद ब्यावर पहुंचे रणजीत सिंह तथा उसके छोटे भाई ने भी काफी धर्म सिंह को तलाश किया लेकिन उन्हें भी धर्म सिंह का पता नहीं लगा पाए. जिसके बाद शनिवार देर शाम को रणजीत सिंह को सूचना मिली की पूनम विहार कॉलोनी स्थित भैरूजी के मंदिर के समीप बने पानी के गड्ढे में किसी व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है. जिसके बाद रणजीत सिंह अपने परिजनों के साथ ब्यावर पहुंचा. जिसके बाद शव की पहचान उसने अपने भाई धर्म सिंह के रूप में की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.


रविवार को सदर थाने के हैड कांस्टेबल सुखराम ने एकेएच की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने किसी तरह का कोई शक शुभा जाहिर नही किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Dilip Chouhan