Beawar: ब्यावर के एतिहासिक तेजा मेले के अवसर पर इस साल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता करवाने की मांग को लेकर ब्यावर कुश्ती संघ संस्था ने नगर परिषद आयुक्त तो एक ज्ञापन दिया. परिषद आयुक्त रणजीत सिंह गोदारा को दिए गए ज्ञापन में संघ पदाधिकारियों ने बताया कि शहर के ऐतिहासिक तेजा मेले के अवसर पर नगर परिषद ब्यावर की ओर  से विभिन्न खेलकूद, दंगल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाता रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड आपदा के कारण पिछले दो सालों से यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे है. लेकिन अब हालात काफी सामान्य है लिहाजा ऐसे में ब्यावर शहर के सभी अखाड़ों के पहलवान, विभिन्न अखाड़ो के उस्ताद सहित ब्यावर कुश्ती संघ संस्था इस साल आयोजित होने वाले एतिहासिक तेजा मेले में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजन की मांग करते है. जिससे शहर के पहलवानों को उत्साहवर्धन हो सके.


ज्ञापन देने वालों में कुश्ती संघ अध्यक्ष विजयसिंह शिशोदिया, घनश्याम, मुकेश कुमार और पार्षद भरत बाघमार सहित अन्य शामिल थे.


Reporter- Dilip Chouhan


अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा