Beawar: डिग्गी चौक क्षत्रिय संघ ने किया गो सेवा कार्य, लंपीग्रस्त गो वंश को खिलाए औषधीयुक्त लड्डू
मंगलवार सुबह डिग्गी चौक क्षेत्र की महिलाओं तथा पुरूषों ने शहर के मसूदा रोड स्थित तिजारती सर्राफान गोशाला में गो सेवा कार्य किया.
Beawar: उपखंड में लंपीग्रस्त गो वंश की सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन कार्य कर रहे है. संकट के इस समय में सभी संग्र पदाधिकारी गो माता को संक्रमण से बचाने हेतु विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य कर रहे हैं.
इसी कड़ी में मंगलवार सुबह डिग्गी चौक क्षेत्र की महिलाओं तथा पुरूषों ने शहर के मसूदा रोड स्थित तिजारती सर्राफान गोशाला में गो सेवा कार्य किया. इस दौरान उपस्थित महिलाओं तथा पुरूषों ने लंपीग्रस्त गो वंश को औषधीयुक्त लड्डू खिलाए. इस दौरान मातृशक्ति ने 200 किलो लड्डू तथा एक सौ किलो हरा चारा गो शाला में भेंट किया.
ये भी पढ़ें- नीमकाथाना: बलात्कार और पॉस्को मामले में पाटन पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सेवा कार्यों के दौरान पार्षद संतोष शर्मा, प्रभुसिंह देवडा, रमेशचंद्र चौहान, राजकुमार परिहार, श्रीपाल जैन, सुमित, गोपीचंद, गिरधर गोपाल, सिद्धार्थ परिहार, भगवान शर्मा, गर्वित चौहान, सुमन परिहार, किरण जैन, मंजू कच्छावा, सगीता कंवर, गुलशन जैन, मिनाक्षी शर्मा तथा अंजू शर्मा मौजूद रहे.
Reporter-Dilip Chouhan