पुलिस महानिदेशक एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अजमेर, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर की बात
पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर आज एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे.
Ajmer: पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर आज एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन (Policeline) में बैरीक का उद्घाटन करने के साथ ही रेंज स्तर पर आयोजित स्पीकअप आवाज दो कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं में बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार बढ़ोतरी में बच्चों में नैतिक मूल्य और संस्कार की कमी होना प्रमुख है. ऐसे में स्कूल के शिक्षक और परिजन ही बच्चों में संस्कार ला सकते हैं, जिससे कि वह अच्छे इंसान बन सके.
जवाहर रंगमंच में आयोजित रेंज स्तर पर आयोजित होने वाले स्पीकअप कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के स्कूल प्रधानाध्यापक और प्राचार्य पहुंचे, जिन्हें विभिन्न जानकारियां साझा की गई और बताया गया कि इस कार्यक्रम के जरिए आप बालिकाओं को जागरूक कर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जानकारी दे सकते हैं. साथ ही बालिकाओं को बच्चों के साथ अवांछित गतिविधियों पर भी नजर रखने के साथ उन्हें सशक्त बनाने की जरूरत है और उनमें भारतीय संस्कार व नैतिक मूल्य भी दिए जाने चाहिए. वहीं सोशल मीडिया को बच्चों के लिए खतरनाक बताया.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: तापमान में आई गिरावट, गुलाबी सर्दी का एहसास शुरू
अजमेर पहुंचे डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि पुलिस द्वारा महिला अत्याचार व बालिका अत्याचार प्रकरण को लेकर तेजी से जांच की जा रही है, जिसके चलते दिल्ली में पर्याप्त सबूत और गवाह पेश किए जा रहे हैं. बलात्कारियों व अन्य मामलों में फांसी तक की सजा भी जल्द मिल रही है, वहीं उन्होंने पुलिस पर हो रहे हमले को लेकर बताया कि अपराधियों से मुकाबला करने के लिए पुलिस तैयार है और उनके खिलाफ कड़े कानून भी बनाए गए हैं. जिसके आधार पर उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाती रही है और भीलवाड़ा जैसे मामले में भी पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है. ऐसे में आम जनता का सहयोग भी पुलिस को मिलना चाहिए.
बीजेपी एमएलए लाठर ने अजमेर के पुलिस लाइन में पुलिस जवानों की सुविधा के लिए बैरिक का उद्घाटन किया है इस मौके पर रेंज आईजी एस सेंगाथिर एसपी विकास शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Report-Ashok Singh Bhati